Record Break Gold Price: सोने ने तोड़ा अब तक का रिकॉर्ड, अपने ऑल टाइम हाई पर गया GOLD का रेट
Updated: Feb 5, 2025, 20:25 IST

WhatsApp Group
Join Now
Record Break Gold Price: देश में सोने के भाव ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आज सोने का दाम अपने ऑल टाइम हाई पर चला गया है.
खबरें है कि US चीन ट्रेड वॉर के चलते मार्किट में उछाल आया है. शाम तक देश में 24 कैरेट सोना ₹1,313 की बढ़त के साथ 84,767 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। जबकि 22 कैरेट सोना ₹77,240 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
बात अगर चांदी की कीमत की कि जाए तो इसमें भी ₹1,629 की बढ़ोतरी हुई है, और यह ₹95,421 प्रति किलोग्राम हो गई है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस साल सोने की कीमतें ₹90,000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती हैं।