Haryana Jobs: हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, इस विभाग में निकलेगी बंपर भर्ती

 
Haryana Jobs: हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, इस विभाग में निकलेगी बंपर भर्ती
WhatsApp Group Join Now
हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार नई शिक्षा नीति के अनुसार जल्द ही हरियाणा के प्राइमरी स्कूलों में संस्कार शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। सांस्कृतिक एवं कार्य मंत्रालय भारत सरकार और देश की एक प्रतिष्ठित संस्था के तत्वावधान में सभी प्राइमरी स्कूलों में इन शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। वहीं इसके लिए बाकायदा पाठ्यक्रम भी तैयार किया जा रहा है। ये शिक्षक अंशकालिक होंगे और प्रतिदिन सिर्फ दो घंटे ही छात्रों को पढ़ाएंगे। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। नए सत्र से ये शिक्षक स्कूलों में पढ़ाते नजर आएंगे।

महिलाओं के लिए 33 फीसदी पद आरक्षित रहेंगे।

केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड के निदेशक नरेश सेलपाड़ के अनुसार इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं कक्षा पास है। साथ ही आवेदक की आयु राज्य में नियुक्ति नियमों के अनुसार 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, एससी, एसटी. या भूतपूर्व सैनिक या उनके आश्रित, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों को तीन वर्ष की छूट मिलेगी। इसके अलावा इसके 33 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे। निदेशक ने बताया कि चयनित प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्त संस्कार शिक्षकों को सिर्फ दो घंटे ही अपनी सेवाएं देनी होंगी। इसके बदले में उन्हें करीब 9240 रुपये वेतन दिया जाएगा। अगर किसी गांव में एक ही स्कूल है तो उनकी ड्यूटी उसी स्कूल में होगी। अगर गांव में दो प्राथमिक स्कूल हैं तो उन्हें दोनों स्कूलों में अलग-अलग दिन या एक-एक घंटे सेवा देनी होगी। अगर किसी बड़े गांव या कस्बे में दो से ज्यादा प्राथमिक स्कूल हैं तो वहां एक से ज्यादा शिक्षक नियुक्त किए जा सकेंगे।