Government Job: डॉक्टर्स के 5 हजार पदों पर होगी बंपर भर्ती, देखें पूरी डिटेल
Mar 4, 2025, 21:57 IST

WhatsApp Group
Join Now
Government Job: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है। बिहार के अस्पतालों में जल्द ही 5000 से अधिक डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी। इनमें 3623 विशेषज्ञ चिकित्सक पदाधिकारी 667 सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी और 808 दंत चिकित्सक के पद शामिल हैं। बता दें कि बिहार विधान परिषद में मंगलवार को मो. फारूक के अल्पसूचित प्रश्न के उत्तर में प्रभारी मंत्री नीरज कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि इन पदों पर नियुक्ति के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजी जा चुका है। आयोग के माध्यम से विज्ञापन प्रकाशन की कार्रवाई अंतिम चरण में है।
इसी प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने बताया कि शिवहर सदर अस्पताल में चिकित्सकों के कुल 36 पद स्वीकृत हैं। इनमें 17 चिकित्सक कार्यरत हैं। सदर अस्पताल के अधीक्षक के रिक्त पद पर कार्यकारी व्यवस्था के तहत सिविल सर्जन, शिवहर के प्रभार में रखा गया है।