Haryana News: हरियाणा में रेप पीड़ित बच्ची की मौत के मामले में महिला SI सस्पेंड, जानिए क्या है पूरा मामला ?
हरियाणा में रेप पीड़ित बच्ची की मौत के मामले में महिला SI सस्पेंड, जानिए क्या है पूरा मामला ?
Jul 10, 2024, 21:47 IST

WhatsApp Group
Join Now
Haryana News: हरियाणा के फतेहाबाद में रेप के बाद साढ़े 3 साल की बच्ची के मौत मामले में महिला सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया गया है। ये कार्रवाई SP आस्था मोदी ने की है। जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई एसपी आस्था मोदी द्वारा महिला सब इंस्पेक्टर के घटना स्थल पर देरी से पहुंचने के चलते की गई है।
बता दें कि बीते 29 जून को टोहाना के एक गांव में साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची के साथ आरोपियों ने दुष्कर्म किया था। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में धुत 2 आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
जिसके बाद इस मामले की सूचना सदर पुलिस को दी गई तो महिला थाना डेस्क प्रभारी सब इंस्पेक्टर शकुंतला देवी देरी से पहुंची थी। इसी को लेकर पुलिस कप्तान द्वारा कार्रवाई करते हुए महिला SI को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है और उनकी विभागीय जांच शुरू कर दी है।
वहीं मासूम बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गयी। बच्ची का पोस्टमार्टम रोहतक पीजीआई में करवाया गया था। फिलहाल दोनों आरोपियों मुकेश और सतीश को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।