Hansika Motwani Wedding: शादी करने जा रहीं हंसिका मोटवानी, 450 साल पुराने इस शाही किले में लेंगी सात फेरे....

 
Hansika Motwani Wedding: शादी करने जा रहीं हंसिका मोटवानी, 450 साल पुराने इस शाही किले में लेंगी सात फेरे....
WhatsApp Group Join Now

Hansika Motwani Marriage Date: वेडिंग सीजन आ गया है। अब हाल ही में ऋचा चड्ढा और अली फजल ने सात फेरे लिए है। वहीं अब एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी भी अपनी शादी की डेट फिक्स कर चुकी हैं और शादी की तैयारियां भी शुरू कर चुकी है।

Hansika Motwani Wedding: शादी करने जा रहीं हंसिका मोटवानी, 450 साल पुराने इस शाही किले में लेंगी सात फेरे....

फिल्म इंडस्ट्री में 2 दशकों से काम कर रहीं हंसिका मोटवानी अब एक नया सफर शुरू करने जा रही हैं। मिली खबर के मुताबिक उनकी शादी की डेट फिक्स हो चुकी है और वो जल्द ही किसी की दुल्हनिया बन जाएंगी। वेडिंग डेट से लेकर वेन्यू तक सब कुछ फिक्स किया जा चुका है।

Hansika Motwani Wedding: शादी करने जा रहीं हंसिका मोटवानी, 450 साल पुराने इस शाही किले में लेंगी सात फेरे....

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हंसिका मोटवानी की वेडिंग एकदम रॉयल होगी। इस शादी के लिए जयपुर का 450 साल पुराना किला बुक कर लिया गया है। यही पर सारी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। तैयारियों से जुड़ी खबर की मानें तो शादी की तारीख नजदीक ही है। फिलहाल डेट का खुलासा नहीं किया गया है।

Hansika Motwani Wedding: शादी करने जा रहीं हंसिका मोटवानी, 450 साल पुराने इस शाही किले में लेंगी सात फेरे....

तारीख तो तारीख बल्कि किसी को हंसिका के होने वाले दूल्हे के बारे में भी नहीं पता चला है। जी हां ये ही सच है। अभी तक दूल्हे से जुड़ी कोई ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन कहा जा रहा है वो किसी राजनेता के बेटे से शादी करने जा रही हैं जो एक फेमस बिजनेसमैन भी हैं।

Hansika Motwani Wedding: शादी करने जा रहीं हंसिका मोटवानी, 450 साल पुराने इस शाही किले में लेंगी सात फेरे....

फिलहाल वेडिंग वेन्यू की बात करें तो शादी की तैयारियां जयपुर के मुंडोता फोर्ट में चल रही है जहां मेहमानों के कमरे से लेकर मेन्यू तक का पूरा इंतजाम लगभग हो चुका है।

Hansika Motwani Wedding: शादी करने जा रहीं हंसिका मोटवानी, 450 साल पुराने इस शाही किले में लेंगी सात फेरे....

वैसे शादी को भले ही सीक्रेट रखा जा रहा है लेकिन ये काफी शादी काफी रॉयल होने वाली है। वहीं वर्कफ्रंट पर बात करें तो हंसिका जल्द ही तमिल मूवी राउडी बेबी में नजर आएगी। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट हंसिका ने करियर की शुरुआत की थी।

Hansika Motwani Wedding: शादी करने जा रहीं हंसिका मोटवानी, 450 साल पुराने इस शाही किले में लेंगी सात फेरे....

हंसिका ने हिंदी फिल्मो में भी अपनी एक्टिंग से खूब धमाल मचाया है। उन्होने बाल कलाकार के तौर पर शाका लाका बूम बूम जैसे टीवी सीरियल और कोई मिल गया जैसी फिल्म में काम किया है। वहीं हिमेश रेशमिया के अपोटिज वो आपका सुरूर में लीड रोल में नजर आई थीं।

Hansika Motwani Wedding: शादी करने जा रहीं हंसिका मोटवानी, 450 साल पुराने इस शाही किले में लेंगी सात फेरे....

News Hub