Haryana News: हरियाणा में DC के समाधान शिविर में एक पंच ने खुद को लगाई आग, जानें पूरा मामला

 
हरियाणा में DC के सामने एक पंच ने खुद को लगाई आग, जानें पूरा मामला
WhatsApp Group Join Now
Haryana News: हरियाणा के रोहतक में बड़ा मामला सामने आया है। यहां पर एक पंच ने DC ऑफिस में आत्मदाह की कोशिश की। असल में पंच  DC ऑफिस में लगे समाधान शिविर में पहुंचा था जहां उसने गांव के सरपंच के खिलाफ धांधली की शिकायत की थी। लेकिन पंच, सरपंच पर कार्रवाई न होने से इतना आहत हो गया कि उसने खुद में तेल छि़ड़क के आग लगा दी। 

रोहतक का है मामला

बता दें कि रोहतक के DC ने समाधान शिविर लगाया हुआ था जहां एक पंच जो  गांव कंसाला निवासी था जिसका नाम बलवान था उसने मनरेगा में भ्रष्टाचार की शिकायत की हुई थी, जिसकी सुनवाई लोकपाल ने की थी। लेकिन DC का कहना है कि सुनवाई के दौरान बलवान ने स्वयं बयान दिया था कि वह जांच नहीं करवाना चाहता। 

वहीं पंच ने DC कमरे से बाहर आकर खुद को आग के हवाले कर दिया। आग लगी देख वहां खड़े लोगों ने आग बुझाई। पंच को तुरंत PGI में इलाज के लिए ले जाया गया। पंच ने कहा कि अधिकारी सरपंच को बचा रहे है।

पंच बलवान सिंह ने बताया कि गांव के सरपंच ने मनरेगा योजना में धांधली की है। कई बार प्रशासन से इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हो रही। अधिकारी सरपंच को बचाने की कोशिश कर रहे हैं और उसकी शिकायतों को अनदेखा किया जा रहा है।