Haryana Roadways New Buses: हरियाणा में नई रोडवेज बसों की लुक देखकर रह जाएंगे हैरान, चार्जिंग-इनवर्टर समेत कई सुविधाएं

 
Haryana Roadways New Buses: हरियाणा में नई रोडवेज बसों की लुक देखकर रह जाएंगे हैरान, चार्जिंग-इनवर्टर समेत कई सुविधाएं
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा रोडवेज में 1800 नई बसें जल्दी जुडऩे वाली हैं, जिनमें 550 इलेक्ट्रिक बस भी होंगी। इससे राज्य में यातायात की सुविधा और भी बेहतर होगी। सरकार हरियाणा रोडवेज की बसों की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रही थी,

अब कुल बसें 5,400 हो जाएंगी। हमने हरियाणा परिवहन में 550 इलेक्ट्रिक और 250 मिनी बस बढ़ाने का फैसला लिया है। साथ ही 1000 सामान्य बसें भी जोड़ी जाएंगी।

नई बसों के चालू हो जाने के बाद राज्य के ग्रामीण और शहरी दोनों ही इलाकों में यातायात की सुविधा पहले से ज्यादा बेहतर हो जाएगी। किलोमीटर स्कीम के तहत 826 बसें पहले ही सड़कों पर दौड़ रही हैं।

वहीँ रोडवेज की बसें अब नए लुक और यात्रा के लिए जरूरी सुविधाओं से लैस होने जा रही है। यात्रियों की सुविधा के लिए आरामदायक सीट के अलावा मोबाइल और लैपटाप चार्जर की सुविधा भी प्रत्येक सीट पर मिलेगी।

इसके अलावा लंबी दूरी पर चलने वाली बसों में रोडवेज के ड्राइवर और स्टाफ को आराम करने के लिए ट्रेन की तर्ज पर स्लीपिंग बर्थ भी बनाया जाना है। यात्रियों की बसों में संख्या बढ़ाने के लिए अब 52 की जगह 56 सीटें होगी। इस पर काम शुरू हो चुका है। हरियाणा रोडवेज ने इसके लिए 809 बसों की चेसिस खरीद कर गुरुग्राम में बसों की बाडी बनवाने का काम शुरू कर दिया है।