हरियाणा के अंबाला में इस दिन से शुरु होंगी हवाई यात्रा, अनिल विज ने दी बड़ी जानकारी
Feb 25, 2025, 14:27 IST

WhatsApp Group
Join Now
Haryana News: हरियाणा में हवाई यात्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। अब अंबाला जिले में बने हवाई अड्डे से हवाई सेवाएं शुरू होने जा रहीं हैं। जानकारी है कि नगर निकाय चुनाव खत्म होने के बाद यहां से घरेलू उड़ानें शुरू की जाएगी। एक चुनावी सभा में विज ने कहा कि उन्होंने अंबाला छावनी में डोमेस्टिक एयरपोर्ट बनाकर दिया है और जल्द आचार संहिता हटते ही एयरपोर्ट से विमान सेवा प्रारंभ होगी।
अनिल विज ने बताया कि अंबाला छावनी से विमान उड़ाने के लिए बड़ी-बड़ी एयरलाइन ने एविएशन मंत्रालय में अप्लाई तक किया है। उन्होंने जो काम करवाए आप सभी जानते हैं।
विज ने जानकारी दी के हाल ही में डोमेस्टिक एयरपोर्ट के विकास के लिए 25 करोड़ रुपए की मंजूरी भी मिली है। अंबाला कैंट के डोमेस्टिक एयरपोर्ट को लेकर फिलहाल अंबाला-श्रीनगर-अंबाला के रूट को फाइनल किया गया है। इसके लिए आरसीएस रूट फ्लाईबिंग एयरलाइंस उड़ान के लिए मंजूरी दी है।