हरियाणा के कुरुक्षेत्र से दिल्ली जा रही ट्रेन का हादसा, नीलोखेड़ी के पास ट्रेक से उतरी ट्रेन

 
हरियाणा के कुरुक्षेत्र से दिल्ली जा रही ट्रेन का हादसा, नीलोखेड़ी के पास ट्रेक से उतरी ट्रेन
WhatsApp Group Join Now
Train Accident: हरियाणा के करनाल के नीलोखेड़ी और तरावड़ी रेलवे स्टेशन के बीच एक पैसेंजर ट्रेन का एक डिब्बा अचानक पटरी से उतर गया। यह ट्रेन दिल्ली जा रही थी. जानकारी मिली है कि डिब्बे में 50 यात्री सवार थे। जो अचानक से ट्रेक से नीचे उतर गया और काफी दूर तक घसीटता रहा. 


यह ट्रेन कुरुक्षेत्र से दिल्ली जा रही थी। इस हादसे के बाद से ट्रैक को बंद कर दिया गया है। जिससे इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो गई। अब इन ट्रेनों को डायवर्ट किया जा रहा है।

सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बताया कि हादसा दोपहर करीब 2 बजे हुआ। GRP के SHO नवीन कुमार के मुताबिक ट्रैक रात 8 बजे तक खुलेगा।

रेल हादसे के कारण इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। कई ट्रेनों को नजदीकी स्टेशनों पर रोक दिया गया है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इनमें अमृतसर से मुंबई सेंट्रल जाने वाली पश्चिम एक्प्रेस, अमृतसर से कटिहार जाने वाले आम्रपाली एक्सप्रेस, अमृतसर से दिल्ली जाने वाले अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस, फाजिल्का इंटरसिटी एक्सप्रेस और सचखंड एक्सप्रेस शामिल है। अब इन्हें डायवर्ट किया जा रहा है।