Student picketing demonstration: छात्र संघठन ने अपनी मांगों को लेकर कुलपति को सौंपा ज्ञापन,जानिए क्या है मांगें

Student picketing demonstration:हरियाणा  के हिसार स्थित गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में छात्रों की मांगों को लेकर छात्र संगठन के पदादिकारी सचिन यादव के नेतृत्व में कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा और कुलपति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
 
छात्र संघठन ने अपनी मांगों को लेकर कुलपति को सौंपा ज्ञापन
WhatsApp Group Join Now

Student picketing demonstration:हरियाणा  के हिसार स्थित गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में छात्रों की मांगों को लेकर छात्र संगठन के पदादिकारी सचिन यादव के नेतृत्व में कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा और कुलपति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।  छात्र सचिन यादव ने बताया कि गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के परमानेंट प्रोफेसर विद्यार्थियों की कक्षाएं नहीं लेते हैं, जिसके कारण उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है। उन्होंने बताया की सत्र 2021-22 से लेकर अब तक विद्यार्थियों की कक्षा नाममात्र लगी है, जिस कारण विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से नहीं कर पाए। इसको लेकर GJU विश्वविद्यायल गेट पर इससे पहले सभी छात्र इकट्ठा हुए और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की।

मांगो को लेकर छात्रों ने कुलपति के नाम सौंपा ज्ञापन
जमीदारा छात्र संगठन की जिला कार्यकारिणी व यूनिवर्सिटी कार्यकारिणी का गठन करने के बाद मांगो को लेकर सभी छात्र नारेबाजी करते हुए वीसी कार्यालय तक पहुंचे जहां छात्रों ने कुलपति के नाम एक मांग पत्र भी सौंपा। साथ ही चेतावनी भी दी है कि अगर जल्द ही उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो विश्वविद्यालय में अनिश्चित कालीन धरना दिया जाएगा।

विद्यार्थियों की मांगें

जो परमानेंट प्रोफेसर हैं और कक्षा नहीं लेते उनके ऊपर कार्रवाई की जाए
GJU के गर्ल्स हॉस्टल 4 के अंदर काफी कमरों के अंदर बेड ही नहीं है। बच्चे असमर्थ है परेशान है और नीचे सो रहे हैं, जिसकी वजह से बहुत बीमार हो रही है।
हर हॉस्टल के अंदर गर्म पानी की सुविधा गर्म पानी के गीजर बढ़ाया जाए।
विश्वविद्यालय की बॉयज हॉस्टल-4 की मैस अब बहुत खराब खाना बनाती है और वार्डन भी इस बात पर ध्यान नहीं दे रहे है।
पहले हमने मांग पत्र पहुंचाए थे उसके अंदर हमारे जो हैंडी कैप वाली मांग थी, उसके ऊपर कोई करवाई अभी तक नहीं हुई।