Haryana Bus Accident: हरियाणा में धुंध के कारण हुए दो बड़े हादसे, बसों की हुई सीधी टक्कर
Updated: Jan 31, 2025, 13:30 IST

WhatsApp Group
Join Now
Haryana Bus Accident: हरियाणा में पानीपत रोड पर सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहाँ घनी धुंध के कारण विजिबिलिटी कम हो गई, जिसके चलते दो प्राइवेट बसों की टक्कर हो गई। इस हादसे में 10 से ज्यादा यात्री घायल हो गए, जिसके बाद सभी घायलो को जींद के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार, यह घटना करीब 10 बजे के आसपास हुई।मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी किया था. वहीं आज विजिबिलिटी 5 मीटर से भी कम होने के कारण लोहचब गांव के पास दो बसों की टक्कर हुई। हालांकि दोनों ड्राइवरों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन एक बस क्यू शेल्टर में घुस गई, जबकि दूसरी सड़क से नीचे उतरकर पेड़ से टकराई।
यात्रियों में खौफ का माहौल बन गया था और आसपास के लोगों ने घायलों को बाहर निकालने में मदद की। इसके बाद एंबुलेंस और डायल-112 पर कॉल कर घायलों को अस्पताल भेजा गया। एक घायल व्यक्ति की स्थिति गंभीर है, क्योंकि बस की सीधी टक्कर उसे लगी थी।
वहीं नूंह में दिल्ली-अलवर रोड पर 2 जगहों पर 5 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। जिसमें कई लोगों को चोटें लगी हैं। प्रदेश में सुबह इन जिलों में 10 से 20 मीटर तक विजिबिलिटी थी, जिस वजह से ये हादसे हुए।