अमेरिका से गांव पहुंचा मनीष का शव, बॉडी मंगवाने के लिए मां ने खर्चे 20 लाख रुपए

हरियाणा के कुंजपुरा के रहने वाले युवक की अमेरिका में मौत हो गई थी. उसका पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव कुंजपुरा पहुंचा जहां पूरे गांव में मातम पसर गया. मनीष को फिलहाल अमेरिका गए हुए 1.5 साल ही हुए थे. जहां अमेरिका में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।
मनीष 1.5 साल पहले 38 लाख रुपए लगाकर ही अमेरिका गया था. लेकिन अब मनीष की मां ने अपने बेटे का शव मंगवाने के लिए 20 लाख रुपए और खर्च किए. बतां दे कि मनीष का शव कल ही दिल्ली पहुंच गया था लेकिन कागजी कार्रवाई में देरी के कारण शव परिजनों को नहीं सौंपा जा सका। आज शव परिजनों को सौंप दिया गया। मनीष का पार्थिव शरीर सुबह करीब 10 बजे एंबुलेंस के जरिए उनके पैतृक गांव कुंजपुरा पहुंचा। जहां मनीष का पार्थिव शरीर देखकर परिजनों समेत पूरे गांव में मातम छा गया. जहां मनीष की मां और बहनें शव देखकर बेहोश हो गईं।
बता दें कि मनीष अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में रह रहा था। मनीष ने पहले वहां पर स्टोर पर काम करता था उसने हाल ही में टैक्सी ड्राइविंग लाइसेंस लिया था। बीती 29 दिसंबर की रात को खाना खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। सीने में तेज दर्द होने पर उसे उसके साथी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।