Haryana Yamuna Jal: दिल्ली में आज वोटिंग ये पहले हरियाणा में केजरीवाल पर केस दर्ज, होगी बड़ी कार्रवाई

 
Haryana Yamuna Jal केजरीवाल पर केस
WhatsApp Group Join Now
Haryana Yamuna Jal: हरियाणा में केजरीवाल पर FIR दर्ज की गई है.अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कुरुक्षेत्र के शाहाबाद थाने में केस दर्ज हुआ है। यह केस यहां के एक एडवोकेट ने दर्ज करवाया है. जानकारी मिली है कि यह केस शाहाबाद कोर्ट के आदेश पर यमुना में जहर मिलाने वाले बयान पर दर्ज हुआ।

बता दें कि सीनियर एडवोकेट जगमोहन मनचंदा ने केजरीवाल के उस बयान पर केस करवाया है जिसमें उन्होंने यमुना में जहर की बात कही थी, उसी के बाद 28 जनवरी को वकील ने कोर्ट में याचिका दायर की थी। उन्होंने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने व हरियाणा और दिल्ली के लोगों के बीच भड़काऊ बयानबाजी कर दंगे करवाने के आरोप लगाए हैं। फिलहाल केजरीवाल के खिलाफ धारा 192, 196, 197, 248-ए एवं 299 के तहत केस दर्ज किया गया है। जिसके तहत केजरीवाल पर कार्रवाई तय है.Haryana News

आज दिल्ली में वोटिंग होने जा रही है. वोटिंग से पहले यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही. फिलहाल पुलिस को इसकी जांच कर कार्रवाई करनी होगी. वहीं  केजरीवाल को  हरियाणा CM नायब सैनी  ने पानी के 2 सैंपल दिखाए थे। इससे पहले उन्होंने यमुना का पानी भी पीया था। जिसके बाद केजरीवाल के खिलाफ लामबंध हो गए थे