हरियाणा के परिवहन मंत्री ने ओवरलोडिड वाहनों पर मारा छापा, स्वयं सड़क पर उतरकर चैक किए वाहनों के दस्तावेज

 
हरियाणा के परिवहन मंत्री ने ओवरलोडिड वाहनों पर मारा छापा, स्वयं सड़क पर उतरकर चैक किए वाहनों के दस्तावेज
WhatsApp Group Join Now
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने अम्बाला में नारायणगढ़ रोड पर ओवरलोडिड वाहनों को पकड़ने के लिए स्वयं मौके पर पहुंचकर वाहनों की चेकिंग शुरू की। उन्होंने कई ट्रकों को रूकवाते हुए उनकी जांच की और कागजों को चैक किया, जिन ट्रकों व अन्य वाहनों के कागज सही नहीं पाए गए उन्हें पुलिस द्वारा जब्त किया गया।

ट्रक चालकों को रुकवाकर की पूछताछ

परिवहन मंत्री अनिल विज अचानक बलदेव नगर में नारायणगढ़ रोड पर पहुंचे, जहां उन्होंने ट्रकों की जांच प्रारंभ कर दी। उनके पहुंचने के कुछ देर बाद मौके पर आरटीए और पुलिस पहुंची। रोड पर दर्जनों ट्रकों को रुकवाते हुए मंत्री अनिल विज ने ट्रक चालकों से पूछताछ की और उनके कागजों को चैक किया। 

इस दौरान उन्होंने ट्रकों में लोड किए गए सामान की भी जांच की। कई ट्रक चालक मौके पर अपने दस्तावेज नहीं दिखा पाए तथा  कई वाहनों में अनियमितताएं पाई गई। इन ट्रक चालकों के खिलाफ मंत्री अनिल विज ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान कई ट्रकों को पुलिस द्वारा जब्त भी किया गया।

12 वाहनों के दस्तावेज मिले अधूरे

पत्रकारों से बातचीत के दौरान परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि कुछ दिन पहले वह राजस्थान से आए थे और उन्होंने वहां आरटीए को ओवरलोडिड वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई को कहा था। वे स्वयं परिवहन मंत्री हैं इसलिए वह स्वयं चैक करने के लिए निकले थे और उन्होंने मौके पर आरटीए व पुलिस को बुलाया। 

उन्होंने कहा कि लगभग एक दर्जन गाड़ियों के दस्तावेज अधूरे पाए गए जोकि मिट्टी खोदकर ला रहे थे और उनकी परमिशन नहीं पाई गई, कई चालकों के लाइसेंस तक नहीं पाए गए। कई चालकों के मेडिकल कराने को कहा है जबकि कई गाड़ियां ओवरवेट भी मिली। कुछ गाड़ियां ओवरसाइज भी मिली है।

विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश 

परिवहन मंत्री विज ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वें नाके लगाए और दस्तावेज चैक करें। उन्होंने कहा आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने गत दिवस रोहतक बिजली बोर्ड में भी छापा मारते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों को समय रहते शिकायत हल करने के निर्देश दिए थे।

News Hub