Haryana Cabinet Minister: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले मंत्री विपुल गोयल इन 5 मुद्दों पर बनी सहमति

 
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले मंत्री विपुल गोयल इन 5 मुद्दों पर बनी सहमति
WhatsApp Group Join Now
Haryana Cabinet Minister: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके दिल्ली आवास पर मुलाकात की। बैठक में फरीदाबाद और हरियाणा के सड़क, राजमार्ग और आधारभूत संरचना से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।

हरियाणा के मंत्री ने फरीदाबाद और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के समग्र विकास को लेकर पांच अहम मुद्दे उठाए गए, जिन पर केंद्रीय मंत्री ने सहमति जताई। ये प्रस्ताव क्षेत्र के विकास, ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए अहम माने जा रहे हैं।

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात में पांच अहम मुद्दे रखे, इन पर गडकरी ने भी सहमति जताई

-बदरपुर बार्डर के आली गांव से आश्रम चौक तक 8.5 किलोमीटर सड़क सिग्नल फ्री हो

-फरीदाबाद में सेक्टर-37 से बदरपुर तक के बीच से केएमपी से सीधा जुड़ाव हो

-बाटा और बड़खल के पश्चिमी क्षेत्र से पूर्वी क्षेत्र पुराना फरीदाबाद, सेक्टर व ग्रेटर फरीदाबाद से जुड़ाव का एलिवेटिड रोड बनाने का काम नेशनल हाईवे अथारिटी को दिया जाए ताकि यह रोड जल्द बन सके।

-पश्चिमी क्षेत्र से पूर्वी क्षेत्र के एलिवेटिड रोड को एफएनजी एक्सप्रेस से भी जोड़ा जाए ताकि बड़खल क्षेत्र के लोगों को बड़खल से सीधे नोएडा-गाजियाबाद जाने का सुगम रास्ता मिल सके।

-दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस वे से जुड़े सेक्टर-28 व ओल्ड फरीदाबाद की तर्ज पर अन्य जुड़ी हुई पांच सड़कों को भी स्मार्ट रोड बनाने का काम एनएचएआई करे