ED Raid Haryana: हरियाणा में पड़ी ED की रेड, खेल उपकरण घोटाले को लेकर ED की जांच

 
 ED Raid Haryana: हरियाणा में पड़ी ED की रेड, खेल उपकरण घोटाले को लेकर ED की जांच
WhatsApp Group Join Now
ED Raid Haryana: हरियाणा में  ED की रेड पड़ी है. हरियाणा के साथ साथ राजस्थान की 9 अलग-अलग जगहों पर भी छापे पड़े.जहां छापे के दौरान 31 लाख रुपए कैश और कई आपत्तिजनक रिकॉर्ड टीम ने जब्त किए हैं। साथ ही विभाग को छापे में कुछ डिजिटल डिवाइस भी मिले हैं

जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई 24 जनवरी को हुई, जिसमें अलवर की बहरोड़ विधानसभा के पूर्व विधायक बलजीत यादव के हुई है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह रेड स्कूलों के लिए खेल उपकरण खरीद में एमएलए-एलएडी फंड घोटाले में मनी लॉड्रिंग को लेकर हुई है. 

 ED ने टोटल 9 जगह पर रेड की है. इस रेड में  अलवर और छोकर बाड़ा में 7 जगह और  रेवाड़ी में 2 स्थानों पर रेड की. बता दें कि जयपुर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB)द्वारा दर्ज एक FIR के आधार पर ED ने यह रेड की है. 

 ED की जांच में सामने आया कि राजस्थान विधायक बलजीत यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र के 32 स्कूलों के लिए खेल उपकरण खरीदने की सिफारिश की थी। इस दौरान उन्होंने टेंडर नियमों का उल्लंघन किया था।

जैसा की जानकारी मिली है कि विधायक के रिश्तेदार हरियाणा के रेवाड़ी में है तो यहां पर भी ईडी की रेड पड़ी है.