Accident news: हरियाणा में तेज रफ्तार थार ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में महिला की मौत, व्यक्ति घायल

Accident news: हरियाणा के फरीदाबाद में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार थार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे में महिला की मौत हो गई। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है।
दिगंबर प्रताप के अनुसार पल्सर बाइक पर भतीजा सुमित अपने साथ काम करने वाली सारन गांव निवासी ममता देवी (45) को लेकर बड़खल पाली रोड स्थित वरलर वेयर इंजीनियरिंग कंपनी में काम पर ले जा रहा था। बाइक सैनिक कॉलोनी DAV स्कूल के पास पहुंची तभी एक तेज रफ्तार थार ने टक्कर मार दी।
थार के ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर मारने के बाद थार से 3 युवक बाहर उतरे। उन्होंने महिला और व्यक्ति को संभालने की बजाए कार के नुकसान को देखते रहे। ममता के सिर से काफी खून बह रहा था, जबकि सुमित का हाथ टूट चुका था। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और थार सवारों को हिरासत में ले लिया। सुमित और ममता को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने ममता को मृत घोषित कर दिया, जबकि सुमित को भर्ती कर लिया।
सैनिक कॉलोनी चौकी के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र ने बताया कि फिलहाल इस मामले में थार को कब्जे में लेकर थार चालक को हिरासत में ले लिया गया है। मृतक महिला के परिजनों की शिकायत का इंतजार किया जा रहा है। शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।