IIT-JEE: अचानक बंद हो गए FIITJEE के ये 5 संस्थान, बच्चों से लाखों की फीस लेकर हुए फरार

 
 IIT-JEE: अचानक बंद हो गए FIITJEE के ये 5 संस्थान, बच्चों से लाखों की फीस लेकर हुए फरार
WhatsApp Group Join Now
IIT-JEE: देश में IIT JEE की तैयारी कर रहे सैंकड़ो स्टूडेट को बड़ा झटका लगा है, देश में दिल्ली-NCR समेत देश के 5 राज्यों में कोचिंग इंस्टीट्यूट FIITJEE ने अपने एग्‍जाम सेंटर अचानक बंद से कर दिए हैं। जिसके बाद देश में इन कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले सैकड़ों स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

क्या है FIITJEE?

FIITJEE असल में जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम यानी IIT-JEE एग्जाम की तैयारी कराने वाला एक जाना माना इंस्टीट्यूट है जो पूरे देश भर में विश्व प्रसिद्ध है. लेकिन अचानक से इसके बंद हो जाने ब़ड़ा झटका लगा है. 

इन शहरों में हुए बंद

जानकारी है कि ये 5 बड़े उपनगरों में अपना सेंटर बंद कर चुके है. यहां तक कि वो लाखों की एडवांस फीस जमा कर चुके हैं। बावजूद इसके, बिना क‍िसी  नोटिस के कोचिंग संस्‍थान ताला लटकाकर भाग गए। FITJEE के इन कोचिंग सेंटर्स में मेरठ में 400 स्टूडेंट्स, नोएडा में 2000 स्टूडेंट्स, भोपाल में 700 स्टूडेंट्स, पटना में 200 स्टूडेंट्स पढ़ रहे थे। 

ये है इनके संस्थापक

1992 में आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र डीके गोयल ने FITJEE की शुरुआत की थी। यह संस्थान इंजीनियरिंग और विज्ञान की परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए मशहूर था। लेकिन खबर है कि कुछ सालो से यह आर्थिक तंगी से गुजर रहा था. यह टीचरों की फीस तक हीं दे पा रहा था. जिसके बाद सामुहिक स्तर पर कई टीचर्स ने इससे इस्तीफा भी दे दिया था