Haryana News: हरियाणा में 10 महीने के बच्चे की हत्या, घर में घुसे देवर ने दिया वारदात को अंजाम, सामने आयी ये वजह

Haryana News: हरियाणा के करनाल में एक व्यक्ति ने अपने 10 महीने के मासूम भतीजे की हत्या कर दी। आरोपी ने मासूम पर डंडे से वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मामला करनाल के बरसत गांव का है। सोनीपत के असदपुर गांव के रहने वाले सुरेंद्र ने अपनी शिकायत में बताया कि बरसत गांव के रहने वाले दो सगे भाईयों सुशील व शमशेर से उनकी दो बेटियां काजल और पूजा की शादी 21 फरवरी 2023 को हुई थी। लेकिन शादी के बाद ससुराल वालें उनकी बेटियों को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे और जान से मारने की धमकी भी दी। घर के विवाद से परेशान होकर पूजा किराए के कमरे में अलग रहने लगी। 16 जुलाई को उसका देवर दीपक उसके कमरे में आ गया।
उस दौरान वहां पर पूजा और उसका 10 महीने का बच्चा था। अंदर घुसते ही उसने पूजा से झगड़ा किया और फिर मारपीट शुरू कर दी। आरोपी ने पूजा के सिर पर डंडे से वार किया, जिससे वो बेहोश हो गयी। इस बीच आरोपी ने उसके 10 महीने के बेटे पर भी डंडे से वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। घरौंडा थाना प्रभारी जंगशेर का कहना है कि आरोपी देवर दीपक, सास रामकली और ससुर रामफल पर केस दर्ज कर लिया है। अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।