World Richest Beggar: दुनिया का सबसे अमीर भिखारी, आलीशान बंगले, होटल समेत 500 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी का खुलासा

 
दुनिया का सबसे अमीर भिखारी, आलीशान बंगले, होटल समेत 500 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी का खुलासा
WhatsApp Group Join Now
World Richest Beggar: क्या आप जान सकते है कि कोई भिखारी भी इतना अमीर हो सकता है? इतना अमीर के आम इंसान का वहां तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है, आज हम आपको मिलवाते है दुनिया के सबसे अमीर भिखारी से, इतेफाक देखिए कि वो अमीर भिखारी भारत के मुंबई से ही है. दुनिया के सबसे अमीर भिखारी की लिस्ट निकाली जाए तो उसमें भरत जैन शामिल हैं। भरत मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और आजाद मैदान के बीच भीख मांगते थे। भरत इतने अमीर थे कि एक आम जन सुनकर दंग रह जाए, भरत के पास आज 500 करोड़ से ज्यादा की चल अचल संपत्ति है. 

ग्रेजुएट थे भरत
भरत कोई आम भिखारी नहीं है, बल्कि शिक्षा के मामले में वह बीई और आईआईएम कोलकाता से पढ़ाई की और एक रैंक धारक इंसान थे. 

इतना बड़ा था सम्राज्य

भरत जैन के पास छापे में 420 करोड़ की नगद राशि मिली थी. इतना ही नहीं भरत के पास 7 फ्लैट्स भी मिले थे. भरत जैन की मासिक आय 7 करोड़ रुपए कर मुक्त थी. जानकारी के अनुसार भरत जैन के पास करीब 18000 भिखारी काम करते थे. यहां तक के भरत जैन ने करोड़ों के मकान और दुकान खरीद लिए थे, उनके बच्चे कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ते थे और भरत जैन अपनी फैमिली के साथ सवा करोड़ रुपये के घर में रहते थे. इत ही नहीं, वे धारावी में एक अच्छा घर और भीख मांगने वाले ग्राहकों के लिए 3 बार भोजन के बदले में सभी के दैनिक संग्रह से 20 फीसदी की छूट लेते थे. 

उनके पास मुंबई में 8 विला, किराए के लिए 8 महंगे अपार्टमेंट, अपने इस्तेमाल के लिए 2 निजी स्वतंत्र बंगले, 4 पंलियां और एक होटल है.
 

इंटरनेशनल भिखारी कम्युनिटी से थे लिंक

भरत जैन को आईटी विभाग ने पकड़ा था. भरत जैन  को आईटी ने 22 करोड़ का घर खरीदते हुए पकड़ा था। उनके दोनों घरों पर छापेमारी में उन्हें 460 करोड़ कैश मिले थे. इतना ही नहीं वह मलेशिया और इंडोनेशिया में भीख मांगने वाले सिंडिकेट खोलने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर तक चले गए थे. इनके लिंक इंटरनेशनल लेवल तक थे.