30,000 फिट से युवाचार्य अभयदास जी ने शेयर किया बर्थडे वीडियो, कुमार विश्वास के फैंस हुए बेताब!
वीडियो में युवाचार्य अभयदास जी 30,000 फीट की ऊंचाई पर कुमार विश्वास जी को जन्मदिन की बधाई देते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा, "आज हमारे प्रिय कुमार विश्वास जी का जन्मदिन है। मैं उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।"
युवाचार्य अभयदास जी ने आगे कहा, "कुमार विश्वास जी एक महान कवि, लेखक और विचारक हैं। उनकी रचनाओं ने लाखों लोगों को प्रेरित किया है।" उन्होंने कुमार विश्वास जी की कविताओं और विचारों की सराहना करते हुए कहा, "उनकी कविताएं और विचार हमें जीवन के सही मार्ग पर ले जाते हैं। वे हमें सिखाते हैं कि कैसे हम एक बेहतर इंसान बन सकते हैं।"
युवाचार्य अभयदास जी ने कहा कि कुमार विश्वास जी एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व हैं। उन्होंने कहा, "वे युवाओं के लिए एक आदर्श हैं। वे हमें सिखाते हैं कि कैसे हम अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।"
वीडियो में युवाचार्य अभयदास जी कुमार विश्वास जी को एक खास तोहफा भी देते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह तोहफा क्या है यह अभी तक सामने नहीं आया है।
मेरे आत्मीय भ्राता कविकुल भूषण या यूं कहो रघुकुल भूषण श्री कुमार विश्वास जी को आज दिल्ली की ओर यात्रा में 30,000 फीट की ऊंचाई पर जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ मंगल बधाई देकर हृदय अतिआनंदित हैं ।
— Shree Abhaydas (@shree_abhaydas) February 9, 2024
हृदय से बधाई हो भैया ❤️@DrKumarVishwas @ApneApneRam pic.twitter.com/i9pEFfnVpO
मेरे आत्मीय भ्राता कविकुल भूषण या यूं कहो रघुकुल भूषण श्री कुमार विश्वास जी को आज दिल्ली की ओर यात्रा में 30,000 फीट की ऊंचाई पर जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ मंगल बधाई देकर हृदय अतिआनंदित हैं ।
— Shree Abhaydas (@shree_abhaydas) February 9, 2024
हृदय से बधाई हो भैया ❤️@DrKumarVishwas @ApneApneRam pic.twitter.com/i9pEFfnVpO
युवाचार्य अभयदास जी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुमार विश्वास जी के फैंस इस वीडियो को देखकर काफी खुश हैं। वे युवाचार्य अभयदास जी को धन्यवाद दे रहे हैं कि उन्होंने इतना खास वीडियो शेयर किया।
*कुमार विश्वास जी का जन्म 10 फरवरी 1967 को हुआ था। वे एक प्रसिद्ध कवि, लेखक और विचारक हैं। उनकी रचनाओं ने लाखों लोगों को प्रेरित किया है। वे आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता भी रह चुके हैं।*
*वर्तमान में, कुमार विश्वास जी दिल्ली की ओर यात्रा कर रहे हैं। वे आज शाम को दिल्ली में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे।*