सिपाही संग बंद कमरे में बीवी बना रही थी रंगरेलियां, पति ने बनाई वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल
जानकारी के अनुसार ये मामला अमरोहा के एक मोहल्ले का है। बताया जा रहा है कि नरेश कुमार नाम का सिपाही जिस पुलिस चौकी में तैनात था, उसी मोहल्ले में एक किराए के मकान में रहता था। उसके पड़ोस में ही दो पति पत्नी भी रहते थे, जिनके बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था।
झगड़ा खत्म करवाने महिला के घर गया सिपाही
एक दिन सिपाही की पड़ोसन अपने पति की शिकायत लेकर चौकी पहुंच गई। वहां सिपाही नरेश कुमार था। उसने पड़ोसन की सारी बात सुनी और फिर महिला के साथ उसके घर पर गया। पति को डांट फटकार लगाकर मामला शांत करवा दिया।
ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी
यहां पति पत्नी का मामला तो शांत हो गया, लेकिन अब महिला के दिल में सिपाही के लिए अरमान जागने लगे। दोनों ने एक दूसरे से फोन पर बातें करना शुरू हो कर दिया। धीरे- धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी और अफेयर हो गया। सिपाही किसी न किसी बहाने से अक्सर महिला के घर पर आता जाता था। पति की गैरमौजूदगी में पत्नी भी सिपाही को घर बुला लेती थी।
पति के जाते ही घर बुलाया सिपाही
काफी दिनों तक ऐसा ही चलता रहा। लेकिन फिर इसकी भनक महिला के पति को लग गई। उसको शक था कि पत्नी और सिपाही के बीच अवैध संबंध है, मगर सबूत नहीं था। बीते सोमवार को पति अपने घर से ये कहकर निकला कि वो किसी काम से जा रहा है और देर शाम तक लौटेगा। इधर पति घर से निकला उधर पत्नी ने कॉल कर सिपाही को बुला लिया।
सिपाही के बिस्तर पर आपत्तिजनक हालत में थी पत्नी
दोनों एक कमरे में बंद रंगरलिया मनाने लगे। लेकिन थोड़ी ही देर में पति घर वापस लौट आया। अपने कमरे में पहुंचा तो देखा उसकी पत्नी बिस्तर पर सिपाही के साथ आपत्तिजनक हालत में थी। पति ने फौरन पहले तो उसका वीडियो बनाया जिसको लेकर सिपाही ने उसके साथ मार पीट शुरू कर दी और फिर मौका पाकर सिपाही को ही कमरे में बंद कर दिया।
उत्तर प्रदेश : जिला अमरोहा में यूपी पुलिस का सिपाही नरेश कुमार एक घर में महिला संग आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। महिला के पति ने सिपाही को कमरे में बंद किया। सिपाही सस्पेंड हुआ।
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 16, 2024
ये महिला अपने पति की शिकायत लेकर पुलिस के पास गई थी, तभी से उसकी सिपाही बातचीत शुरू हो गई थी। pic.twitter.com/tnprrm3YkK
वायरल हुआ वीडियो
शोर सुनकर पूरा मोहल्ला वहां इक्कटा हो गया। इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पति पत्नी और सिपाही एक दूसरे से बहस करते हुए भी नजर आ रहे है। वहीं इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद सिपाही को बड़ी मुश्किल से कमरे से बाहर निकालकर मामला शांत करवाया।
सस्पेंड हुआ सिपाही
लेकिन महिला का पति इस मामले की शिकायत लेकर पुलिस के पास जा पहुंचा। इसके बाद सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया। इस मामले में सीओ सिटी अरुण कुमार ने बताया कि सिपाही नरेश कुमार निलंबित कर दिया गया है। आगे की जांच की जा रही है।