Lover Wife Story: हरियाणा में 17 साल छोटे प्रेमी के प्यार में पागल हुई पत्नी, पति का करवाया मर्डर, खुला चौंकाने वाला राज

 
Lover Wife Story: हरियाणा में 17 साल छोटे प्रेमी के प्यार में पागल हुई पत्नी, पति का करवाया मर्डर, खुला चौंकाने वाला राज
WhatsApp Group Join Now
Lover Wife Story: हरियाणा के रोहतक में परजीत सिंह हत्याकांड में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। इस हत्याकांड में पुलिस ने मृतक परजीत की पत्नी समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस के मुताबिक मृतक परजीत की पत्नी का एक युवक के साथ लव अफेयर चल रहा था, इसी के चलते परजीत की हत्या की गई है। इस हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है। 

मृतक परजीत 28 दिंबर से लापता था और 1 जनवरी को उसका शव बुधवार को खेतों में गढ्डे में दबा हुआ मिला था। सूचना पर कलानौर डीएसपी मौके पर पहुंचे थे। 

पत्नी ने खोले राज 

पूछताछ में पत्नी गुरमती ने चौंकाने वाली कहानी बताई। गुरमती ने अपने 17 साल छोटे प्रेमी रॉबिन और उसके दोस्त के साथ मिलकर पति की हत्या की थी। गुरमती ने बताया कि रॉबिन को लेकर पति से अक्सर झगड़ा होता रहता था। 

रॉबिन का दोस्त मोहित भी प्लानिंग में शामिल था। 24 दिसंबर को जगह का चयन करके 26 दिसंबर को रॉबिन और मोहित ने गढ्ढा खोदा। 27 दिसंबर को शव को जल्दी से गलाने के लिए नमक लेकर पहुंचा था। 

इधर, परजीत को शक न हो, इसलिए गुरमती ने अपना व्यवहार बदल लिया। उसने पति की सेवा करनी शुरू कर दी। 27 दिसंबर को उसकी पसंद का खाना बनाया और दोनों ने साथ में बैठकर खाया। 

फिर पति से घूमने चलने की बात कही। पति को फुसलाकर उसी जगह पर ले गई, जहां गढ्ढा खोदा गया था। गुरमीत ने प्रेमी को वहीं पर छुपे प्रेमी रॉबिन को इशारा किया। तीनों ने मिलकर परजीत की हत्या कर दी। 

28 दिसंबर से लापता था परजीत

मृतक परजीत 28 दिसंबर से लापता था। दिलचस्प बात यह है कि पति के गुमशुदगी की रिपोर्ट पत्नी ने बहु अकबरपुर थाने में दी थी। गुरमती ने शिकायत में बताया था कि उसका पति परजीत उर्फ तांगा 28 दिसंबर की सुबह 9 बजे काम के सिलसिले में घर से बाहर निकला था। फिर वापस घर नहीं लौटा। मृतक मेहनत मजदूरी करता था और 4 बच्चों का पिता था।