What’s App मैसेज भेजने पर क्यों दिखाई देती है घड़ी, ये है असल वजह, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

What’s App: इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए दुनियाभर में सबसे ज्यादा वॉट्सऐप का इस्तेमाल किया जाता है। आज के समय में हर एक स्मार्टफोन में आपको वॉट्सऐप का ऐप्लिकेशन जरूर देखने को मिलेगा।
वॉट्सऐप से आप सिर्फ मैसेज ही नहीं बल्कि किसी को आडियो और वीडियो कॉल भी कर सकते है, यहीं वजह है कि यह ऐप ज्यादातर लोगों की पसंद है। लेकिन आप हम आपको व्हाट्सेप से जुड़े एक ऐसे आइकन के बारें में बताने वाले है जिसे आप इस्तेमाल तो खूब करते है, लेकिन बहुत से लोगों को उसका पता नहीं होता है।
क्या मैसेज भेजने पर आपको भी दिखती है घड़ी ?
दरअसल वॉट्सऐप यूज करते टाइम आपने कई बार घड़ी वाले आइकन को देखा होगा। जब आप किसी को मैसेज भेजते है तो उसमे ब्लू या डबल टिक और सिंगल टिक दिखता है, लेकिन कभी- कभी सिर्फ घड़ी का निशान देखा होगा। ऐसे में लोगों के दिमाग में ये सवाल जरूर आता है कि आखिर ये घड़ी का टिक क्यों आ रहा है। ये इसलिए आता है क्योंकि इससे पता लगता है कि मैसेज रसीव या डिलीवर नहीं हुआ है।
घड़ी दिखने के पीछे ये है वजह
ये आइकन बताता है कि मैसेज अभी इन ट्रांसिट (बीच में) में है। मतलब अभी तक न तो इसकी डिलीवरी है न ही सामने वाले की तरफ से रिसीव किया गया है। कई बार खराब इंटरनेट कनेक्टिविटी, रिसीवर डिवाइस ऑफलाइन स्टेटस, या वॉट्सऐप की ओर से सर्वर से जुड़ी कोई दिक्कत के कारण मैसेज डिलीवर नहीं हो पाता है। जिसके चलते ये आइकन वॉट्सऐप मैसेज में दिखने लगता है।