कौन है सिंगर अरमान मलिक की पत्नी आशना? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें

 
 कौन है सिंगर अरमान मलिक की पत्नी आशना ?
WhatsApp Group Join Now


गायक अरमान मलिक ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से शादी कर ली है। इंस्टाग्राम पर कपल ने अपनी शादी की फोटोज शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा तू ही मेरा घर।

सोशल मीडिया पर कपल की तस्वीरें वायरल हो रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं के सिंगर अरमान मलिक ने जिससे शादी की वह कौन है और क्या करती है।

अगस्त 2023 से अरमान मलिक ने इंस्टाग्राम पर आशना के लिए अपने प्यार को फ्लॉन्ट किया है। दोनों ने साथ में की प्यारी तस्वीरें पोस्ट की है। अरमान मलिक की पत्नी आशना श्रॉफ एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है।

वह एक यूट्यूबर और ब्लूटी बलॉगर है। फैशन इंडस्ट्री में उनके योगदाने के लिए उन्हें कॉस्टोपॉलिटन लक्जरी फैशन इंफ्लुएंसर ऑफ द ईयर 2023 नामित किया गया। इंस्टाग्राम पर  आशना श्रॉफ के 1 मिलियन फोलोअर्स है।

आशना तरुण तहिलियानी, मनीष मल्होत्रा ​​और जेजे वलाया जैसे बड़े ब्रांडों के कोलाब कर चुकी है। इसके अलावा वह डायर, टोरी बर्च, हर्मीस, डीजल, टॉड्स और बैली जैसे लक्जरी ब्रांडों द्वारा आयोजित ग्लोबल इवेंट का भी हिस्सा बन चुकी हैं। नवंबर 2013 में, आशना ने अपना ऑनलाइन बिजनेस द स्नोब शॉप लॉन्च किया।
 
31 वर्षीय आशना ने मुंबई में MIT कॉलेज से ग्रेजुएशन और न्यूजीलैंड टर्शियरी कॉलेज में अपनी पढ़ाई पूरी की है। आशना की नेटवर्थ लगभग 37 करोड़ रुपये है। जो उनके टॉप ब्रांड्स से पार्टनरशिप और यूट्यूब चैनल से आता है। रिपोर्ट्स की मानें तो 29 वर्षीय अरमान मलिक का नेटवर्थ 37 करोड़ तक का बताया जाता है।