WhatsApp Park: इस शहर में बना देश का सबसे पहला WhatsApp पार्क, जानिए क्या कुछ है खास

भारत में लोग सबसे ज्यादा WhatsApp का इस्तेमाल करते है।
 
 इस शहर में बना देश का सबसे पहला WhatsApp पार्क, जानिए क्या कुछ है खास   
WhatsApp Group Join Now

WhatsApp Park:  भारत में लोग सबसे ज्यादा WhatsApp का इस्तेमाल करते है। लेकिन क्या हो जब आपको मोबाइल के अंदर की ये एप्लीकेशन असल जिंदगी में नजर आने लगे। जी हां अब जल्द ही आप WhatsApp पार्क में घूमने जा सकते है। यहां आप WhatsApp से जुड़े वो तमाम हसने और रोने वाले इमोजी देख पाएंगे।   


ये पार्क उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बनकर तैयार हो चुका है। बताया जा रहा है कि इसका उद्घाटन जल्द ही किया जाएगा। जिसके बाद लोग यहां पर घूमने जा सकते है। जानकारी के मुताबिक ये पार्क और कोई नहीं बल्कि लखनऊ शहर का मशहूर पर्यटन स्थल गौतम बुद्ध पार्क है। जिसको बदलकर हैप्पीनेस पार्क या यू कहें व्हाट्सएप पार्क नाम दे दिया गया है। इस पार्क में एंट्रीकरते ही आपको सबसे पहले सामने डोरेमोन की एक बड़ी सी लंबी आकृति नजर आएगी, जो सेल्फी प्वॉइंट है। इसके अलावा एक  लंबा सा स्कूटर नजर आएगा वह भी सेल्फी प्वॉइंट है।


इसके आगे जाएंगे तो आपको कुछ-कुछ होता है, हम साथ साथ हैं और 3 ईडियट्स जैसे सेल्फी प्वाइंट नजर आएंगे। यही नहीं व्हाट्सएप में मौजूद हंसने, रोने और चिढ़ाने वाला इमोजी भी नजर आएंगे। पार्क में एक वॉल पेंटिंग भी बनाई गई है, जिस पर लखनऊ से जुड़ी हुई कई खूबियां आपको देखने के लिए मिलेंगी। इसके अलावा आपको चारों ओर हंसते हुए चेहरे नजर आएंगे। इस पार्क में एक कैंटीन भी है, जिसमें बॉलीवुड फिल्मों के जरिए खाने का आदेश आप दे सकते हैं। यही नहीं फिल्म सिटी भी बनाई गई है, जिसमें लाइट, कैमरा और एक्शन है, डायरेक्ट की कुर्सी है। कुल मिलाकर कहा जाए तो यह पार्क पूरी तरह से सेल्फी पॉइंट्स से भरा हुआ है।