Western Wear For Girl: दोस्तों के साथ पार्टी का है प्लान, तो ट्राई करें श्वेता तिवारी के ये बेस्ट आउटफिट

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी खूबसूरती और फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती है।
 
 दोस्तों के साथ पार्टी का है प्लान, तो ट्राई करें श्वेता तिवारी के ये बेस्ट आउटफिट
WhatsApp Group Join Now

Western Wear For Girl: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी खूबसूरती और फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती है। 43 साल की उम्र में भी श्वेता की फिटनेस देख हर कोई हैरान हो जाता है।


श्वेता को आपने इंडियन लुक में देखा होगा, लेकिन वेस्टर्न में भी वह कहर ढाती है। ऐसे में आप भी श्वेता के इन बेहतरीन लुक्स को फॉलों कर सकते है। ऑफिस, पार्टी या फिर अगर आप अपने दोस्तों के साथ ट्रिप का प्लान बना रही है। तो आप श्वेता के इस क्राप टॉप लुक को ट्राई कर सकती है।

श्वेता तिवारी के ये लुक ऑफिस के लिए करें रिक्रिएट, ठहर जाएंगी नजरें – TV9  Bharatvarsh

को- ओर्ड सेट  

ये कंफेर्टेबल लुक आप आसानी से पूरे दिन कैरी कर सकती है। कॉकटेल पार्टी या फिर क्लब के लिए आप श्वेता का ये शिमरी ड्रेस लुक कॉपी कर सकती है। ये लुक को ट्राई करते समय आप इसके साथ मैचिंग हील्स पेयर करें। ऑफिस के लिए आप इस तरह का को- ओर्ड सेट स्टाइल कर सकती है। इसके साथ आप कानों में हुप्स पहनकर लुक कंप्लीट करें। 

श्वेता तिवारी के ये लुक ऑफिस के लिए करें रिक्रिएट, ठहर जाएंगी नजरें – TV9  Bharatvarsh

बॉडी हग्गिग ड्रेस  

क्लब के लिए आप इस तरह की बॉडी हग्गिग ड्रेस स्टाइल कर सकती है। इसके साथ आप लाइट मेकअप करें, ये आपके लुक में जान डाल देगा। इसके साथ ही किसी थीम पार्टी में आप एक्ट्रेस के रेड वाइट ड्रेस को रीक्रिएट कर सकती है। इसके साथ आप मैचिंग के एयर रिंग से लुक को कंप्लीट करें।