Viral Video: रील बनाने के लिए साइन बोर्ड पर चढ़कर युवक ने किए पुशअप, वायरल हो रहा वीडियो
Viral Video: युवाओं में रील बनाने और फिर उसे वायरल करने का नशा चढ़ता जा रहा है। आज युवा रील बनाने के लिए अपनी जान की परवाह नहीं कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो उत्तर प्रदेश के अमेठी से सामने आया है। जिसमें एक लड़का साइन बोर्ड पर पुशअप करता हुआ नजर आ रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अमेठी में साइन बोर्ड से लटक कर लगाए पुशअप्स @NavbharatTimes pic.twitter.com/3584cRrdz0
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) September 30, 2024
जानकारी के मुताबिक, इस वीडियो सचिन नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जिस बोर्ड पर युवक पुशअप कर रहा है वो सड़क से करीब 10 मीटर ऊपर है। अगर गलती से भी युवक का हाथ छूट जाता है तो बड़ी घटना घट सकती थी। वहीं वीडियो में एक अन्य युवक भी बोर्ड पर बैठा हुआ नजर आ रहा है। खबरों की मानें, तो यह वीडियो अमेठी कस्बे के बाईपास का है।