Viral Video: पति से अलग होने के बाद जश्न में डूबी महिला, डिवोर्स पार्टी में किया ऐसा काम वायरल हो गया Video

मगर इन दिनों जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे। वीडियो में एक महिला जश्न में डूबी नजर आ रही है और ये जश्न उसके तलाक का है।
Woman dances the night away to celebrate her divorce, video goes viral. pic.twitter.com/I99CsTOiPx
— RASALA.PK (@rasalapk) July 24, 2024
जानकारी के अनुसार अमेरिका में रहने वाली एक पाकिस्तानी महिला ने अपने पति से अलग होने के बाद अपनी दोस्तों के साथ मिलकर डिवोर्स पार्टी की और जमकर डांस किया। जिसका वीडियो RASALA,PK नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। 1 मिनट के अंदर महिला 4 अलग हिंदी गानों पर डांस करती है।
साथ ही उसका परफार्मेंस देख वहां खड़े लोग भी जमकर सीटियां और तालियां बजा रहे है। लोग को महिला का यह डिवॉर्स सेलिब्रेशन काफी पसंद आ रहा है। इंटरनेट यूजर्स भी इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। इंटरनेट पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।