Viral Video: 'जले' गाने पर गजब का नाची ये शहर की लड़की, डांस के मामले में सपना चौधरी को दी टक्कर, वीडियो हो रहा वायरल

 हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी का 'जले' और 'जले 2' गाने लोगों में काफी पॉपुलर हुए है।
 
'जले' गाने पर गजब का नाची ये शहर की लड़की, डांस के मामले में सपना चौधरी को दी टक्कर, वीडियो हो रहा वायरल
WhatsApp Group Join Now

Viral Video: हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी का 'जले' और 'जले 2' गाने लोगों में काफी पॉपुलर हुए है। यही वजह है कि हर कोई इन गानों पर रील और वीडियो बनाने के लिए तैयार रहता है। हाल ही में एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह सपना चौधरी के 'जले' गाने पर परफॉर्म करते हुए नजर आ रही हैं। उनकी इस वीडियो को अब 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। 

दरअसल, ये वायरल वीडियो कश‍िका सिसोदिया नाम की लड़की का है। वह खुद को एक आर्टिस्ट बताती हैं और एक यूट्यूब चैनल भी चलाती है। इस पर वह अपनी वीडियो को शेयर करती रहती हैं। 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कशिका हरे रंग के सलवार सूट पहनकर सपना के गाने पर गजब का डांस कर रही हैं।वह अपने डांस से सपना चौधरी को टक्कर देते हुए नजर आ रही हैं। उनके इस वीडियो को लाखों में व्यूज तो मिले ही है। इसके साथ हजारों लोगों ने कमेंट्स कर उनकी तारीफ भी की है।


बता दें कि कश‍िका सिसोदिया ने अपने चैनल पर बायो में लिखा है कि डांस का मतलब है भावनाओं से भरा होना। इसके अलावा उन्होंने लिखा है कि म्यूजिक की धुन और बोल पर अपने मूव्स के जरिए उन भावनाओं को व्यक्त करना है।