Viral Video: ट्रेन की विंडो सीट पर बैठकर फोन चला रही थी बच्ची, तभी हो गया ऐसा काम, वीडियो वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्ची ट्रेन की विंडो सीट पर बैठकर फोन चला रही थी तभी बाहर से दो हाथ आए और फोन छीन लिया।
इस दौरान कोच में मौजूद शख्स बच्ची की मदद करने के बजाय पूरी घटना को कैमरे में कैद करता रहा। कमाल की बात ये भी है कि बच्ची लगातार चिल्लाती रही पर कोई मदद को आगे नहीं आया। यही वजह है कि कुछ लोग इसे स्क्रीप्टेड वीडियो भी बता रहे हैं।
बच्ची चिल्लाती रही- छोड़ मेरा फोन...
यह क्लिप 11 सेकंड का है, जिसमें देखा जा सकता है कि दो बच्चियां ट्रेन की वीडियो सीट पर बैठी हैं। पीले कपड़े पहने एक बच्ची आराम से फोन चला रही होती है कि तभी बाहर से दो हाथ आते हैं और उसके हाथ से फोन छीन लेते हैं।
"ट्रेन में बैठते समय सावधानी बरतें"
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) October 2, 2024
देखिए कैसे खिड़की में से बच्ची से फोन छीनकर चला गया !!
आजकल फोन चोरी वाली घटनाएं कुछ ज्यादा बढ़ रही हैं !!#ViralVideo #Trending #tren pic.twitter.com/C4bRzGKcfY
बच्ची विरोध करती है। वह जोर-जोर से चिल्लाती है- छोड़ मेरा फोन... जैसे ही फोन चोर उसके हाथ से मोबाइल छीनकर फरार होता है तो वह आस-पास बैठे यात्रियों से बोलती है कि अंकल मेरा फोन ले गया। हालांकि, इस घटना के दौरान शख्स वीडियो बनाता रहता है और चोरी को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाता।
क्या है पूरा मामला?
इस वीडियो को X यूजर @ManojSh28986262 ने 2 अक्टूबर को पोस्ट किया और लिखा - ट्रेन में बैठते समय सावधानी बरतें। देखिए कैसे खिड़की में से बच्ची से फोन छीनकर चला गया!आजकल फोन चोरी वाली घटनाएं कुछ ज्यादा बढ़ रही हैं। हालांकि इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि यह वीडियो कब और कहां का है।
यह पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो गई है। तमाम यूजर्स इस क्लिप को शेयर कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक पोस्ट को सैकड़ों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही यूजर्स प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं, रेलवे को इस संबंध में सख्त कदम उठाना चाहिए। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कैमरामैन को 21 तोपों की सलामी दी जाए शानदार वीडियोग्राफी। कुल मिलाकर लोगों का कहना है कि वीडियो बनाने वाला इस घटना को रोक सकता था।