Viral Video: देवर की शादी में भाभी ने डांस से उड़ाया गर्दा, परफॉर्मेंस देख देवरानी के भी उड़ गए होश

 
Viral Video: देवर की शादी में भाभी ने डांस से उड़ाया गर्दा, परफॉर्मेंस देख देवरानी के भी उड़ गए होश 
WhatsApp Group Join Now

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शादी का डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें दूल्हे की भाभी अपने देवर की बारात में झूमती हुई दिखाई दे रही है।

वहीं स्टेज पर खड़े दूल्हा- दुल्हन अपनी भाभी को चीयर करते हुए नजर आ रहे है। दूल्हे की भाभी ने 'लो चली मैं' गाने पर ऐसा जोरदार डांस  किया कि सारें मेहमान भी उनके साथ झूम उठे 

स्टेज पर भाभी ने किया धमाकेदार डांस 
वीडियो में आप देखेंगे दूल्हे की भाभी ने स्टेज पर एंट्री लेती है। इसके बाद “लो चली मैं” गाना बजता है। तभी भाभी की धमाकेदार पर्फामेंस शुरू होती है। जैसे ही भाभी का डांस शुरू होता है तो शादी में मौजूद सभी मेहमान उन्हें देखने के लिए स्टेज के पास पहुंच जाते है।

27 मिलियन पार हुआ Video 
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को Anchor_ Aftab नाम के एक यूजर ने शेयर किया है। जिसे सिर्फ चार दिन में ही 1 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है। वहीं 27 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को देखा है। इसके साथ ही कमेंट में लोग भाभी के इस धमाकेदार डांस की खूब तारीफ कर रहे है। वहीं कुछ यूजर्स इस पर तरह- तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है।