Viral Video: ज्यादा होशियार बन रही थी साली, पलक झपकते ही जीजा ने पलट दिया सारा खेल, Video देख नहीं कंट्रोल होगी हंसी

शादी में जीजा और साली के बीच में हंसी मजाक चलता है। कई ऐसी रस्में भी जिसमें साली अपने जीजा की खूब टांग खिचांई करती है।
 
ज्यादा होशियार बन रही थी साली, पलक झपकते ही जीजा ने पलट दिया सारा खेल, Video देख नहीं कंट्रोल होगी हंसी
WhatsApp Group Join Now

Viral Video: शादी में जीजा और साली के बीच में हंसी मजाक चलता है। कई ऐसी रस्में भी जिसमें साली अपने जीजा की खूब टांग खिचांई करती है। शादी का एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि साली होशियार बन रही थी लेकिन पलक झपकते ही जीजा ने ऐसा काम कर दिया जिसे देख सबकी हंसी छूट गई।


इंटरनेट पर वायरल वीडियो में महिला दूल्हे राजा को चम्मच से गुलाब जामुन खिला रही होती है और इसी दौरान कुछ ऐसा होता है कि हर कोई हंसने लगता है। दरअसल, साली साहिबा दूल्हे राजा के साथ रसगुल्ला खिलाने वाला गेम खेल रही थी। लेकिन जीजा भी कहां कम थे, पलक झपकते ही उन्होंने माहौल अपने पाले पलट लिया। इस वीडियो को देखकर यूजर्स के लिए भी अपनी हंसी रोक पाना मुश्किल हो रहा है।
 
 

 

बिजली से भी तेज निकले जीजा…

दूल्हे की इस वीडियो के कमेंट सेक्शन यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रिया से भरा हुआ है। एक यूजर ने लिखा- बेइज्जत नहीं होना था भाई को। दूसरे यूजर ने लिखा कि शाबाश तुम तो नाक रख लिए। तीसरे यूजर ने कहां कि चीते की चाल बाज की नज़र और इस भाई के मुंह की तेज गति पर कभी संदेह मत करना। एक अन्य यूजर ने लिखा कि जीजा तो बिजली से भी तेज निकले।


 

भाई तो धोनी की स्टंपिंग से भी तेज निकले…

वीडियो में शादी के माहौल में दूल्हे राजा भी अपनी उम्र के साथियों और बुजुर्गों के साथ कुर्सी पर बैठे होते है। दूल्हे राजा के सामने टेबल पर खाने के स्वादिष्ट व्यंजन भी पड़े होते है। लेकिन शायद रस्म के अनुसार साली उनसे खेलने आई होती है। जिसमें वह जीजा को रसगुल्ला खिलाने का गेम खेल रही होती है। इतने में जीजा अचानक चम्मच की तरफ लपकते है और झट से गुलाब जामुन चट कर देते है। यह देखकर आसपास बैठे लोग भी चौंक जाते है और उनके चेहरे पर हंसी आ जाती है। 

X प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को @HasnaZaruriHai नाम के हैंडल ने पोस्ट करते हुए लिखा- भाई तो धोनी की स्टंपिंग से भी तेज निकले। अब तक इस वीडियो को 2 लाख से अधिक व्यूज और ढाई हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।