Viral Video: वायरल होने के लिए शख्स ने दिल्ली पुलिस के बैरिकेड में लगाई आग, फिर जो हुआ...

Viral Video: देश के 10 में से 9 युवाओं को रील्स बनाने का शौक है। लेकिन कई बार रील्स बनाने के लिए ऐसा कुछ कर जाते हैं जिसके बाद उन्हें पछताना पड़ता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स वायरल होने के लिए दिल्ली पुलिस से ही पंगा ले बैठा। हैरान कर देने वाली बात ये है कि इसका वीडियो भी वायरल हो गया। जैसी ही दिल्ली पुलिस को इस रील के बारे में पता चला तो पुलिस एक्शन मोड में आ गई और बड़ी कार्रवाई कर दी।
देखिए रील बनने की चाहत मे,सड़क पर सुरक्षा के लिए लगे हुए,दिल्ली पुलिस के बेरिकेट को ही जला दिया,जिसके बाद वीडियो वायरल हुआ #वायरलवीडियो @DelhiPolice @CPDelhi https://t.co/OGx4du4whT pic.twitter.com/dDybS4igQn
— Lavely Bakshi (@lavelybakshi) March 29, 2024
रील बनाने के लिए दिल्ली पुलिस के बैरिकेड में लगाई आग
पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर 36 हजार का चालान थमा दिया है। इसके साथ ही खबर है कि, इस युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये घटना पश्चिम विहार फ्लाइओवर की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि, इस स्टंट को करने के लिए युवक ने ट्रैफिक को जाम किया था। आरोपी नांगलोई का रहने वाला है और उसका नाम निवासी प्रदीप ढाका बताया जा रहा है। युवक के खिलाफ मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ है।
Viral Video को देख पुलिस ने लिया एक्शन
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, बैरिकेड पर आग लगाई हुई है और हीरो के अंदाज में ये युवक एंट्री करता हुआ दिख रहा है। इसके साथ ही रील के बैक ग्राउंड में गाना बज रहा है। इस वीडियो को Lavely Bakshi नाम के एंक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसके कैप्शन पर लिखा है, ‘देखिए रील बनने की चाहत में सड़क पर सुरक्षा के लिए लगे हुए,दिल्ली पुलिस के बेरिकेट को ही जला दिया,जिसके बाद वीडियो वायरल हुआ।’ इस वीडियो पर 4 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। इसके साथ ही कई सारे लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं। ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।