Viral Video: चलते-फिरते मेहमानों को गोलगप्पे खिला रही मशीन, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

गोलगप्पे की रेहड़ी पर खाने वालों की अक्सर भीड़ लगी रहती है।
 
चलते-फिरते मेहमानों को गोलगप्पे खिला रही मशीन, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
WhatsApp Group Join Now

Viral Video: गोलगप्पे की रेहड़ी पर खाने वालों की अक्सर भीड़ लगी रहती है। आज कल कोई पार्टी हो या फिर शादी गोलगप्पे के बिना अधूरी लगती है। आए दिन सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी कई मजेदार रील भी वायरल होती रहती है। 

 

एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वेटर कुछ ऐसा ही करता दिख रहा है। वीडियो में आप देखेंगे कि एक वेटर ने अपने पीठ पर एक कांच के सिलिंडर को टांग रखा है। दिखने वाली चीज को टांग रखा है जिसमें गोलगप्पे का पानी भी साफ दिख रहा है। उससे एक पाइप अटैच है और दूसरी छोर पर नल लगा हुआ है।
 

 

वायरल हो रहा वीडियो

वेटर ने एक हाथ में गोलगप्पे का ट्रे पकड़ रखा है और वो गेस्ट के पास इसे लेकर जाता है। गेस्ट खुद गोलगप्पा उठा लेते हैं और वो नल से पानी उसमें भर देता है। यह वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। सोशल मीडिया पर यह काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इसे इंस्टाग्राम के हैंडल पर @jaipal_chat_house_caterers पर शेयर किया गया है।


 

मिले जबरदस्त व्यूज

यह वीडियो इस कदर वायरल हो रहा है कि इसे अब तक 10 मिलियन से अधिक लाइक्स और 59 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस वीडियो को देखकर इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। यूजर्स इस पर काफी मजेदार कमेंट कर रहे हैं।


यूजर्स ने जमकर किए कमेंट

एक यूजर ने लिखा है- मैं तो चैलेंज लगाने के लिए तैयार हूं कि अंबानी की शादी में भी ये नहीं होगा। दूसरे ने लिखा है- भाई इससे तो पूरा फ्लोर भीग जाएगा। तीसरे यूजर ने लिखा है- ये रॉकेटमैन है या पानीपुरी मैन। चौथे ने लिखा है- मैंने सोचा मच्छर भगाने वाला दवाई वहां क्यों डाल रहा है ये? वैसे आपको गोलगप्पा परोसने का यह आइडिया कैसा लगा? अपनी राय जरूर कमेंट करें।