Viral Video: गुरुग्राम में तेज रफ्तार कार ने पीछे से मारी टक्कर, बिजली के खंभे पर चढ़ी थार, वायरल हुआ वीडियो

@anandmahindra @Mahindra_Auto @HTGurgaon @TOIGurgaon This is right now at Extension road in Gurgaon. Proves #Thar full on SUV again and the Electrician poles of DHBVN by Haryana Govt are equally strong. @DHBVNL @cmohry @leenadhankhar @eilshsh @TOIIndiaNews @htTweets pic.twitter.com/GpZd5JDbAR
— Priyadarshi (@i_Priyadarshi) July 8, 2024
लेकिन इस हादसे का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को देख लोग इस पर तरह- तरह के कमेंट कर रहे है। जानकारी के अनुसार थार गाड़ी को एक युवती चला रही थी। युवती का नाम आंचल बताया जा रहा है। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने युवती को थार से बाहर निकाला और उसकी जान बचाई।
इसके बाद युवती ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि तेज रफ्तार कार ने उसकी थार पर पीछे से टक्कर मारी थी। जिसके बाद थार बिजली के खंभे पर जा चढ़ी। लोगों ने युवती को खंभे पर चढ़ी थार से बाहर निकाला। फिलहाल पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। वहीं क्रेन की मदद से थार गाड़ी को बिजली के खंभे से नीचे उतारा गया। एक्स पर इस वीडियो को Priyadarshi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।