Viral Video : चुनाव जीतने के बाद भी फफक-फफक कर क्यों रोने लगा यह प्रत्याशी, कारण जानकर हैरान रह जाएंगे आप, देखें वीडियो

 एक फिल्मी गीत है- 
 
sdc

Viral Video : एक फिल्मी गीत है- 
‘हर एक मुस्कुराहट मुस्कान नहीं होती, नफ़रत हो या मोहब्बत आसान नही होती, आँसू खुशी के गम के होते है एक जैसे, इन आंसुओं की कोई पेहचान नही होती।’

जी हां, कुछ इसी तरह का नजारा तब दिखा जब एक उम्मीदवार चुनाव जीतने के बाद फूट-फूटकर रोने लगा। उसके रोने के अंदाज को देखकर लोग यह समझ ही नहीं पा रहे थे कि आखिर हुआ क्या है। बाद में पता चला कि वह खुशी के मारे रोने लगा है। अपनी जीत की उसे उम्मीद नहीं थी। जीत अप्रत्याशित हुई। स्वाभाविक है, खुशी आंसू में बदल गए। इसे ही कहते हैं खुशी के आंसू। हालांकि इसकी कोई पहचान नहीं होती।

मामला यूपी के कानपुर के बेगमपुरवा वार्ड का है। यहां से जीत हासिल करने वाले सपा का प्रत्याशी अकील शानू खुशी के मारे फूट-फूटकर रोने लगा। जैसे ही अकील को जीत की खबर लगी पहले तो उसे विश्वास नहीं हुआ। लेकिन बाद में जोर-जोर से रोने लगा, अकील ने यह चुनाव वार्ड 102 से जीता। बताया जा रहा है कि अकील पिछले 15 सालों से जीत के लिए संघर्ष कर रहा था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अकली ने रोते हुए कहा कि बहुत संघर्ष के बाद जीत हासिल हुई है। 

अकील सानू ने बेगमपुरवा से सपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराया था। वह पिछले काफी समय से जीत की कोशिश में जुटा था। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पा रही थी। मतगणना के बाद जब उसे जीत का सिंबल दिया गया तो पहले विश्वास नहीं हुआ। बाद में वह फूट-फूटकर रोने लगा। मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

जीत के बाद अकील ने कहा कि मेरे खिलाफ काफी पैसे वालों ने चुनाव लड़ा था। इस बार मैं जीत इसलिए मुझे विश्वास नहीं हुआ और मेरे आंसू निकल आए। लंबे समय बाद जीत मिलने से अकील कफी खुश और संतुष्ट महसूस कर रहा है।