Viral Video: स्कूटी पर मगरमच्छ ले जाते दिखे 2 लड़के, वीडियो देख लोग बोले- भाई की हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी...
Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन दिनों दो लड़कों का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। ये दो लड़के पानी में रहने वाले मगरमच्छ को स्कूटी पर बैठाकर ले जाते दिख रहे हैं। इस वीडियो को देख यूजर्स लड़के की हिम्मत की दाद दे रहे हैं।
मगरमच्छ जैसी भारी और खतरनाक जानवर को यूं स्कूटी पर ले जाना हर किसी के बस की बात नहीं है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 2 पहिया पर क्रोकोडाइल को बैठाने से पहले उसके मुंह को अच्छे से बांधा गया था।
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल यह वीडियो गुजरात के वडोदरा का बताया जा रहा हैं। जहां विश्वामित्र नदी से एक मगरमच्छ निकल आया था। जिसे छोड़ने के लिए आईएमए के वालंटियर्स (स्वयंसेवक) उसे बाइक पर बिठाकर वन विभाग के ऑफिस ले जा रहे थे।
Two young men took a crocodile found in Vishwamitra river in Vadodara to the forest department office on a scooter🫡
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 1, 2024
pic.twitter.com/IHp80V9ivP
भाई, हिम्मत की तो दाद देनी पड़ेगी…
कमेंट सेक्शन में यूजर्स मगरमच्छ ले जाने वाले बंदों की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- बहुत डेरिंग भाई। दूसरे यूजर ने लिखा कि यहां लोग छिपकली निकलने पर कमरे में नहीं सोते और इन्हें देखो। तीसरे यूजर ने कहा कि मगरमच्छ और दोनों बंदे बिना हेल्मेट स्कूटर पर जा रहे है, इनका तो चालान बनता है। चौथे यूजर ने मौज लेते हुए लिखा कि इसलिए पुरुष कम जीते हैं! एक अन्य यूजर ने लिखा- भारत बिगनर्स के लिए नहीं है।