Viral Video: घर के गार्डन में घुसा 12 फीट लंबा किंग कोबरा, नजारा देख मालिक के उड़े होश, वायरल हुआ Video

बारिश के इस मौसम में घर के अंदर आस- पास छोटे जीव- जंतु और जहरीले सांप दिख जाते है।
 
घर के गार्डन में घुसा 12 फीट लंबा किंग कोबरा, नजारा देख मालिक के उड़े होश, वायरल हुआ Video
WhatsApp Group Join Now

Viral Video: बारिश के इस मौसम में घर के अंदर आस- पास छोटे जीव- जंतु और जहरीले सांप दिख जाते है। लेकिन कनार्टक के एक घर में कोबरा घुस गया। घर का मालिक अपने कमरे से बाहर निकला तो उसने देखा बगीचे के एक पेड़ की डाल में 12 फीट का किंग कोबरा लटका था।

जिसे देख उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत वन विभाग के लोगों को बुलाया और फिर सांप का रेस्क्यू किया गया। इसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देख हर किसी के रौंगटे खड़े हो गए।

बगीचे में घुसा 12 फीट का कोबरा 
जानकारी के मुताबिक घटना कर्नाटक के अगुंबे की है। अगुंबे रेनफॉरेस्ट रिसर्च स्टेशन के फील्ड डायरेक्टर अजय गिरी ने इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो पोस्ट करते हुए अजय गिरी ने लिखा- एक 12 फीट का किंग कोबरा रोड क्रॉस कर रहा था जब लोगों को देखकर वो बचने के लिए एक घर के बगीचे में घुस गया और पेड़ पर जाकर बैठ गया।

वायरल हुआ वीडियो
जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। जिसके बाद सब लोगों ने राहत की सांस ली। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में 12 फीट का कोबरा पेड़ पर लटकर  फुफकार रहा है। इस वीडियो को लाखो लोग देख चुके है।