Viral News: रील और यूट्यूब के चक्कर में महिला ने कर दिया कांड, राजस्थान से पहुंची दिल्ली और बन गई शातिर चोर

सोशल मीडिया पर आजकल हर कोई फेमस होना चाहता है। लेकिन दिल्ली की एक महिला इस जनून में चोर बन गयी। उसने लाखों की चोरी कर डाली।
 
रील और यूट्यूब के चक्कर में महिला ने कर दिया कांड, राजस्थान से पहुंची दिल्ली और बन गई शातिर चोर
WhatsApp Group Join Now

Viral News: सोशल मीडिया पर आजकल हर कोई फेमस होना चाहता है। लेकिन दिल्ली की एक महिला इस जनून में चोर बन गयी। उसने लाखों की चोरी कर डाली। इस मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस के भी होश उड़ गए। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार किया और उसके पास से चोरी के गहने बरामद कर लिए हैं।

क्या है मामला ? 
दरअसल  द्वारका के पॉश इलाके की एक कोठी में 30 साल की नीतू काम करती थी। लेकिन इसी घर से नीतू ने 15 जुलाई को कीमती गहने चुरा लिए। इस मामले में कोठी के मालिक ने पुलिस को शिकायत दी। उसने बताया कि उनके घर से एक सोने का कंगन, एक चांदी की चेन और एक चांदी का गहना चोरी हुआ है। 

मालिक ने नौकरानी पर जताया शक
इस मामले में मालिक ने अपनी नौकरानी नीतू पर शक जताया था। जिसके बाद पुलिस ने नीतू का मोबाइल नंबर मिलाया तो वह बंद निकला। सीसीटीवी खंगाले गए और पुलिस नीतू तक पहुंच गयी। इसके बाद टेक्निकल और ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर नीतू को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक नीतू बैग लेकर दिल्ली से भागने की फिराक में थी, लेकिन उससे पहले ही पुलिस उस तक जा पहुंची।

पति को छोड़ राजस्थान से आई दिल्ली 
पुलिस पुछताछ में नीतू ने बताया कि वह राजस्थान की रहने वाली है। उसने बताया कि उसका पति नशे का आदी है और वह पिटाई करता था। इससे परेशान होकर वह दिल्ली आ गयी। यहां अलग-अलग कोठियों में काम करके अपना गुजारा करती थी। इसी बीच उसकी दिलचस्पी सोशल मीडिया पर बढ़ी। अपने खाली टाइम में वह रील और यूट्यूब वीडियो बनाने लगी। वह फेमस होना चाहती थी। लेकिन उसके फोन का कैमरा कुछ अच्छा नहीं था। ऐसे में किसी ने उसे सलाह दी की वह NIKON DSLR कैमरे से रील्स और वीडियो बनाए।


DSLR कैमरा खरीदने के लिए की चोरी 
नीतू अब कैमरा खरीदना चाहती थी, लेकिन कैमरे की कीमत लाखों में थी। ऐसे में उसके दिमाग में चोरी करने का ख्याल आया। द्वारका की कोठी में जब वह काम करने लगी तो उसने देखा कि घर में लाखों की कीमत की ज्वेलरी रखी है। नीतू ने मौका देखकर उसे चोरी कर लिया। यहां काम करने से पहले उसने मालिक को अपना फर्जी एंड्रेस दिया। क्योकिं उसे पता था अगर वह चोरी करेगी तो शक के आधार पर पुलिस उसके पीछे आएगी। लेकिन नीतू फिर भी ज्यादा दिन पुलिस से छुप नहीं पायी। पुलिस ने जांच कर उसे गिरफ्तार कर लिया और चोरी के गहने बरामद कर लिए।