Viral News: भैंस को लेकर थाने पहुंचे दो दावेदार, नहीं हुआ फैसला तो भैंस ने खुद ही सुलझा दिया विवाद

भैंस को लेकर थाने पहुंचे दो दावेदार, नहीं हुआ फैसला तो भैंस ने खुद ही सुलझा दिया विवाद 
 
 Viral News: भैंस को लेकर थाने पहुंचे दो दावेदार, नहीं हुआ फैसला तो भैंस ने खुद ही सुलझा दिया विवाद 
WhatsApp Group Join Now

Viral news: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक भैंस ने अपना विवाद सुलझा दिया। भैंस के दो दावेदारों जब सामने आए तो बवाल मच गया।

पंचायत भी हुई, लेकिन इस दौरान कोई हल नहीं निकला। जिसके बाद ये मामला थाने तक जा पहुंचा। हैरानी की बात ये है कि पुलिस भी इस मसले को सुलझा नहीं पाई। लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ कि भैंस ने खुद ही अपना मालिक चुन लिया और ये नजारा देख लोग हैरान हो गए।

 

जानकारी के मुताबिक ये मामला महेशगंज थाना क्षेत्र के राय असकरनपुर गांव का है। कुछ दिन पहले यहां रहने वाले नंदलाल सरोज की भैंस गायब हो गयी। बताया जा रहा है कि उनकी भैंस भटककर हरिकेश गांव पहुंच गई।

जब उन्होनें उसकी तलाश शुरू की तो वह हरिकेश गांव जा पहुंचे। इस दौरान हनुमान सरोज नामक व्यक्ति के पास उन्हें अपनी भैंस मिली। लेकिन तभी हनुमान ने दावा किया कि ये उसकी भैंस है। 

इस मामले को पंचायत में ले जाया गया, हालांकि, वहां भी ये मामला नहीं सुलझा। जिसके बाद थाने तक ये मामला जा पहुंचा। काफी हंगामा हुआ। मगर यहां भी पुलिस कोई हल नहीं निकाल पायी। ऐसे में एक दरोगा ने भैंस को खुला छोड़ दिया और दावेदारों को अपने- अपने गांवों के रास्ते में खड़ा रहने को कहा।

उन्होने कहा कि भैंस जिसके पास आएगी वो ही उसे अपने घर ले जाएगा। तभी भैंस भागकर नंदलाल के पास जा पहुंची। फिर भैंस को उसी को सौंप दिया गया और वहीं पर ये विवाद भी सुलझ गया। ये मामला अब पुरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।