Viral News: बेहद खूबसूरत है देश की ये 4 महिला अफसर, बॉलीवुड की हसीनाएं भी इनके सामने लगती है फीकी

बेहद खूबसूरत है देश की ये 4 महिला अफसर
 
Viral News: बेहद खूबसूरत है देश की ये 4 महिला अफसर, बॉलीवुड की हसीनाएं भी इनके सामने लगती है फीकी
WhatsApp Group Join Now
Viral News: देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक UPSC परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली महिलाओं के बारें में आपने भी पढ़ा होगा। इनमें से कुछ ऐसी महिला अफसर भी है, जो पढ़ने में ही नहीं बल्कि खूबसूरती में भी किसी से कम नहीं है। 


अपने मेहनत के दम पर इन्होंने अपना मुकाम हासिल किया। लेकिन आज इनकी पॉपुलैरिटी किसी फिल्म स्टार से कम नही है। आज हम आपको उन 4 महिला अफसर के बारे में बताएंगे जिनकी खूबसूरती देखकर फिल्मी दुनिया की हीरोइन तक कमतर नजर आती हैं। खूबसूरती के साथ इनके तेज दिमाग के सामने अच्छे-अच्छे फेल नजर आते हैं।


आईएएस टीना डाबी

साल 2015 में यूपीएससी टॉप करने वाली आईएएस टीना डाबी कोन कौन नहीं जानता है। टीना डाबी महज 22 साल की उम्र में अफसर बन गई थीं। इसके बाद से ही वह सोशल मीडिया पर काफी पापुलर हो गई। वह अपनी खूबसूरती को लेकर भी अक्सर छाई रहती है।
 

आईएएस सृष्टि देशमुख

सृष्टि देशमुख ने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी में 5वीं रैंक हासिल की थी। साल 2022 में उन्होनें अपने क्लासमेट आईएस नागार्जुन गौड़ा से शादी की। आईएएस सृष्टि देशमुख सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय है। उनके इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स है। 
 

आईएएस स्मिता सभरवाल

साल 2000 में यूपीएससी की अभ्यर्थी स्मिता सभरवाल ने सिविल सेवा परीक्षा में चौथी रैंक हासिल की थी। आईएएस स्मिता सभरवाल के इंस्टग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं। वो साल 2001 बैच की अफसर हैं। 1977 में जन्मी सभरवाल की खूबसूरती आज भी देखते ही बनती है।
 

आईपीएस अफसर नवजोत सिमी

पंजाब निवासी आईपीएस अफसर नवजोत सिमी ने साल 2017 में यूपीएससी परीक्षा पास की थी। आईपीएस नवजोत सिमी पंजाब के गुरदासपुर की रहने वाली हैं। उन्होंने साल 2017 में 735वीं रैंक के साथ यूपीएससी परीक्षा पास की थी। सिमी सोशल मीडिया में खूब एक्टिव रहती हैं। खूबसूरती में ये महिला अफसर बॉलीवुड की हसीनाओं को भी मात देती है।