Viral News: साहब! पत‍ि वॉशरूम में जाकर करता है ये काम, पति बोला प्रोफेसर से पत्नी करती है गंदा काम

 
sai

Viral News: आगरा में एक शख्‍स ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया क‍ि उसके एक प्रोफेसर से घन‍िष्‍ठ संबंध हैं। वहीं, पत्नी ने कहा क‍ि पत‍ि वॉशरूम में जाकर अपनी गर्लफ्रेंड को वीड‍ियो कॉल करता है। पत‍ि-पत्नी पीएचडी हैं। कुछ साल पहले ही दोनों की शादी हुई थी। शक की दीवार इतनी ऊंची हो गई कि मामला पुल‍िस तक पहुंच गया।

काउंसलर ने दी अगली तारीख

यह मामला परिवार परामर्श केंद्र का है। बीते रविवार को काउंसलर के पास पहुंचे पत‍ि का कहना था कि पत्नी के एक प्रोफेसर से घनिष्ठ संबंध हैं। वहीं, पत्नी ने आरोप लगाया कि पति वॉशरूम में जाकर अपनी महिला मित्र को वीडियो कॉल करता है। दोनों के बीच विवाद को देखते हुए काउंसलर ने उन्हें अगली तारीख दी है।