Viral News: सिंगर को देख खुद को रोक नहीं पाई महिला सिपाही, स्टेज पर चढ़कर किया KISS, देखें वायरल Video

Viral News: फेमस सिंगर जुबीन गर्ग कई फिल्मों में सुपरहिट गाने गा चुके हैं। लेकिन इन दिनों वह उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियों में एक महिला पुलिसकर्मी उन्हें गले लगाकर किस करती हुई नजर आ रही है। जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ तो सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। दरअसल हाल ही में एक कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर स्टेज पर मौजूद थे।
इस दौरान महिला पुलिसकर्मी उनके पास आ गई। उन्हें देखकर वह खुद को रोक नहीं पाईं। इसके बाद महिला पुलिसकर्मी ने उन्हें सीधा kiss कर दिया और गले से लगा लिया। इतना ही नहीं वह सिंगर के पैर छुते हुए भी नजर आ रही है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो के वायरल होते ही असम के डिब्रूगढ़ जिले में चाबुआ पुलिस स्टेशन पर तैनात महिला होम गार्ड मिली प्रभा चुटिया को सस्सपेंड कर दिया गया है।
Assam Police's woman Home Guard constable Milliprabha Chutia suspended for hugging Zubeen Garg on bihu stage. pic.twitter.com/xp5k1b37Oi
— Nandan Pratim Sharma Bordoloi (@NANDANPRATIM) May 14, 2024
Assam Police's woman Home Guard constable Milliprabha Chutia suspended for hugging Zubeen Garg on bihu stage. pic.twitter.com/xp5k1b37Oi
— Nandan Pratim Sharma Bordoloi (@NANDANPRATIM) May 14, 2024
यह घटना उस समय हुई जब जुबीन गर्ग मंच पर थे। इस दौरान मिली प्रभा चुटिया, जो सुरक्षा दल का हिस्सा थीं, ने बिना अनुमति के मंच पर जाकर यह अनप्रोफेशनल कृत्य किया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रही हैं। जिसके बाद इस वीडियो के वायरल होते ही असम पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मिली प्रभा को सस्पेंड कर दिया है।