Viral Dance: तमन्ना भाटिया के वायरल Song पर चचा ने मचा दी तबाही, डांस स्टेप देख लोग बोले- एक्ट्रेस का करियर खतरे में..

स्त्री 2 फिल्म के गाने सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे है। फिल्म के गानों में तमन्ना भाटिया का एक आइटम सॉन्ग भी है
 
तमन्ना भाटिया के वायरल Song पर चचा ने मचा दी तबाही, डांस स्टेप देख लोग बोले- एक्ट्रेस का करियर खतरे में..
WhatsApp Group Join Now

Viral Dance: स्त्री 2 फिल्म के गाने सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे है। फिल्म के गानों में तमन्ना भाटिया का एक आइटम सॉन्ग भी है जिसपर लोग इंस्टाग्राम पर रील बनाकर वीडियो पोस्ट कर रहे हैं। तम्ना के आइटम सॉन्ग  'आज की रात'पर एक चचा का डांस खूब वायरल हो रहा है। 

इस Reel पर प्रतिक्रिया देते हुए यूजर्स भी चचा की जमकर मौज ले रहे है। कुछ यूजर्स तो चाचा के डांस को बेमिसाल और लाजवाब भी बता रहे है। चाचा के इस वायरल वीडियो को अब तक 4 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है। 


कमेंट सेक्शन में यूजर्स एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- सावधान पुराने खिलाड़ी मैदान में उतर गए हैं। दूसरे यूजर ने लिखा कि इसी तरह के स्टेप पर लड़कियां घमंड करती हैं। तीसरे यूजर ने कहा कि तमन्ना भाटिया का करियर खतरे में है। चौथे यूजर ने लिखा कि मैनेजर शॉक, चाचा रॉक।


आज की शाम, नशा हुस्न का आंखों से लीजिए..
इस वीडियो में पेट्रोल पम्प वाले अंकल 'स्त्री 2' फिल्म के आइटम नंबर 'आज की रात' गाने पर जोरदार परफार्मेंस देते नजर आ रहे है। चचा अपने डांस से इस गाने पर परफार्म कर चुकी तमन्ना भाटिया को भी कड़ी टक्कर देने की कोशिश में दिखाई दे रहे हैं। चचा का यह अद्भुत डांस सोशल मीडिया यूजर्स को भी बेहद पसंद आ रहा है। चचा का हुक स्टेप देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। 

बताते चले कि 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'स्त्री 2' के इस गाने को मधुबंती बागची, दिव्या कुमार और सचिन-जिगर ने आवाज दी है। वहीं इस गाने में तमन्ना भाटिया के एनर्जेटिक परफार्मेंस ने जान डालने का काम किया है। 

​​इंस्टाग्राम पर इस Reel को @_umesh_mahale नाम के यूजर ने पोस्ट करते किया है। इस Reel को अब तक 4 करोड़ 25 लाख से अधिक व्यूज और 19 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है। कमेंट्स में लोगों की प्रतिक्रिया थमने का नाम नहीं ले रही हैं।


गाने का ‘चढ़ती जवानी' वर्जन
​'आज की रात' गाना लोगों के बीच इतना ज्यादा फेमस है कि लोग अब इसके साथ एक्सपेरीमेंट करते भी नजर आ रहे हैं। इंस्टाग्राम पर चाचा के डांस के अलावा भी इस गाने से जुड़ा एक वीडियो वायरल हैं, जिसे चढ़ती जवानी गाने के साथ सिंक किया गया है। 27 जुलाई को पोस्ट किए गया यह वीडियो भी यूजर्स को काफी ज्यादा पसंद आया था।