Viral: ऑफिस नहीं आने पर बॉस ने पूछा कारण, तो इंटर्न ने दिया ऐसा जवाब उड़ गए मैनेजर के होश, Whatsapp चैट हो रही वायरल
Viral: सोशल मीडिया पर रोजाना कई सारे फोटो और वीडियो खूब वायरल होते रहते थे। इन दिनों इंटरनेट पर व्हाट्सएप चैट का एक स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल चैट कंपनी के मैनेजर और इंटर्न के बीच का है। मैनेजर इंटर्न से शुक्रवार के दिन न आने का कारण पूछता है। इसके बाद इंटर्न ऐसा जवाब देता है जिसके देख मैनेजर के होश उड़ गाए।
यह वाट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट 1 सितंबर 2024 को X पर पोस्ट किया गया था। इस पोस्ट को ढाई लाख से ज्यादा बार देखा गया है, जबकि सैकड़ों लोगों ने इंटर्न के एटीट्यूड पर कमेंट करते हुए उसके बात करने के ढंग को गलत बताया है।
हम इस तरह का रवैया कभी बर्दाश्त नहीं करते…
कमेंट सेक्शन में कुछ यूजर्स इंटर्न के व्यवहार को गलत बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग बॉस को इंटर्न का स्टार्टअप ज्वाइन करने की सलाह भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- मुझे लगता है कि आपको उनके एआई स्टार्टअप से जुड़ने की जरूरत है। दूसरे यूजर ने लिखा कि मुझे लगता है कि इंटर्नशिप सिर्फ वार्म-अप थी! एक अन्य यूजर ने लिखा कि हम इस तरह का रवैया कभी बर्दाश्त नहीं करते।
This only happens in Bangalore - pic.twitter.com/KtfB6dhJl5
— Karthik Sridharan (@KarthikS2206) September 1, 2024
मुझे अब इस इंटर्नशिप की जरूरत नहीं है…
एक्स पर वायरल तस्वीर में बॉस इंटर्न को मैसेज करता है कि ‘अरे, पिछले शुक्रवार को तुम्हारे साथ क्या हुआ? मैंने तुम्हें ऑफिस में नहीं देखा।’ जिसके जवाब में इंटर्न कहता है कि मैं माफी चाहूंगा कि मैंने छुट्टी ली, क्योंकि मेरी एक वीसी के साथ बैठक थी। मेरे AI स्टार्टअप को फंडिंग मिल गई है। मुझे अब इंटर्नशिप की जरूरत नहीं है। इसके बाद बॉस का एक भी मैसेज नहीं दिखता है। इस वायरल पोस्ट पर लोग भी खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
X पर इस स्क्रीनशॉट को @KarthikS2206 नाम के यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा- ऐसा केवल बैंगलोर में होता है। खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 2 लाख 86 हजार से ज्यादा व्यूज और करीब 6 हजार लाइक्स मिल चुके है। कमेंट सेक्शन में यूजर्स लगातार इंटर्न के बातचीत करने की शैली पर टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं।