Video Viral: इंटरनेट पर वायरल हो रहा सरकारी स्कूल के बच्चों का थाली मार डांस, वीडियो देख नहीं कंट्रोल होगी हंसी
Video Viral: सोशल मीडिया पर रोजाना कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन दिनों इंटरनेट पर सरकारी स्कूल के बच्चों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बच्चे ‘देना हो तो दे दे सांवरे’ गाने पर थाली मार डांस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद आपकी हंसी कंट्रोल नहीं होगी।
देना हो तो दे दे सांवरे…
वीडियो में दो बच्चों को हाथ में थाली लेकर डांस करते हुए देखा जा सकता हैं। जिसमें से एक लड़का गाने पर अनोखे स्टेप्स करते हुए खुद के सिर पर जोर-जोर से थाली मारता नजर आता है। तो वहीं दूसरा बच्चा सिर्फ हाथ में थाली पकड़े हुए डांस कर रहा होता है। ‘देना हो तो दे दे सांवरे’ गाने पर दोनों बच्चे डांस करते हुए सामने बैठी देवी बनी हुई बच्ची के सामने थाली फैलाते हैं। इस वीडियो में दोनों ही बच्चों ने बेहद मनोरंजक डांस किया हैं। लोग भी इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।
कपार फोड़ डांस!
इंस्टाग्राम यूजर्स इस Reel पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोगों जहां बच्चों के डांस की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कई यूजर्स इस पोस्ट पर मजेदार टिप्पणी करते भी दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- यह साधारण डांस नहीं कपार फोड़ डांस है। दूसरे यूजर ने लिखा कि स्टूडेंट्स के बीच स्पॉट हुईं 'सरपंच की लड़की।' तीसरे यूजर ने कहां कि स्टेज फोड़ डांस नहीं ये तो प्लेट तोड़ डांस है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह सच में बेहतरीन डांस है।
इस Reel को इंस्टाग्राम पर @brajesh_bhai87 ने पोस्ट किया हैं। 15 अगस्त को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 6 करोड़ 55 लाख से ज्यादा व्यूज और 20 लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया हैं।