Urvashi Rautela : मैं ऋषभ पंत की दोस्त हूं मुझे उसने कहा तुम्हे ये मैसेज भेजने के लिए, जब उर्वशी रौतेला ने यह देखा, जाने क्या था रिएक्शन

 
nvb
WhatsApp Group Join Now

Urvashi Rautela : उर्वशी रौतेला को तो आप सभी जानते ही होंगे एक्ट्रेस किसी परिचय की मोहताज नहीं है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। और अक्सर अपने वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। 

सोशल मीडिया पर उर्वशी के लाखों फैंस है।  इंस्टाग्राम पर उर्वशी रौतेला के 6.2 करोड़ से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। कल एक्ट्रेस ने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। उसको लेकर अभिनेत्री ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। 

एक्ट्रेस के यह वीडियो सोशल मीडिया पर डालते ही वायरल हो गई। पोस्ट करने के कुछ देर बाद ही इसपर अनेक व्यूज आ गए। इस वीडियो में वह दिल के आकार के बने बैलून के गुच्छों को पकड़े हुए हैं। उनके पीछे एफिल टावर दिख रहा है।

उर्वशी रौतेला ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘अद्भुत अनंत शुभकामनाओं, उपहारों, कॉल्स, ई-मेल्स के लिए सभी को लाख-लाख धन्यवाद। मैं आप सभी से बहुत प्यार करती हूं और आप सब का प्यार पाकर खुद को भाग्यशाली महसूस करती हूं।’

 उर्वशी रौतेला की इस पोस्ट पर कई लोगों ने भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह से जोड़कर अनेक कमेंट किए।

cricketgirl_lisa ने लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो क्वीन! मैं ऋषभ पंत की दोस्त बोल रही हूं, उसने मुझसे तुम्हें विश भेजने के लिए कहा है।’ sajidah.shah25 ने लिखा, ‘क्या फायदा बाकी शुभकामनाओं का जब नसीम ने विश नहीं किया हाहाहा।’ itxmuskanmalick ने लिखा, ‘सब ने विश किया नसीम को छोड़कर।’