अपनी इज्ज़त बेचकर फौज की मदद कर रही हैं यूक्रेनी महिलाएं, इस तरह कमाए करोड़ों

 
अपनी इज्ज़त बेचकर फौज की मदद कर रही हैं यूक्रेनी महिलाएं, इस तरह कमाए करोड़ों
WhatsApp Group Join Now

Ukraine Women: महिलाओं को कई बार मजबूरी में अपना जिस्म तक बेचना पड़ जाता है. अपनी इज्ज़त का सौदा करना इतना आसान नहीं है लेकिन सोचिए अगर कोई इस हालत तक पहुंच आए तो वो किन परिस्थितियों से गुजर रहा होगा. रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग में यूक्रेन से कुछ इस तरह की खबरें सामने आई हैं. बताया जा रहा कि महिलाएं यहां अपनी न्यूड तस्वीरें बेचकर पैसे कमा रही हैं.

हमारी सहयोगी वेबसाइट जी हिंदुस्तान में छपी एक खबर के मुताबिक यूक्रेन की महिलाओं ने अपनी न्यूड तस्वीरें बेचकर पिछले करीब तीन महीने में 570 पाउंड तकरीबन 6 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

अपनी इज्ज़त बेचकर फौज की मदद कर रही हैं यूक्रेनी महिलाएं, इस तरह कमाए करोड़ों

इतना सुनने के बाद किसी की भी रूह कांप सकती है लेकिन क्या इसकी वजह जानते हैं? कि आखिर वो ऐसा किस मजबूरी के तहत कर रहे हैं. तो इसका जवाब आपको और भी ज्यादा हैरान कर देगा. क्योंकि उनका कहना है कि ये ऐसा इसलिए कर रही हैं ताकि अपने मुल्क की फौज की मदद कर सकें.

जी हां यूक्रेनी महिलाएं अपने जिस्म की तस्वीरें इसलिए बेच रही हैं क्योंकि उन्हें जंग के दौरान अपनी फौज की मदद करनी है. इसलिए वो तस्वीरें बेच रही हैं ताकि उनकी फौज को पैसे की कमी ना पड़े. उनका कहना है,"वो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मौत तक नहीं रुकेंगी."

अपनी इज्ज़त बेचकर फौज की मदद कर रही हैं यूक्रेनी महिलाएं, इस तरह कमाए करोड़ों

एक जानकारी के मुताबिक "टेरऑनलीफैंस" TerOnlyFans प्रोजेक्ट के बैनर तले वेबसाइट पर कुल 38 आंदोलन प्रतिभागी महिलाएं हैं जो मदद करने के लिए अपनी नग्न तस्वीरें शेयर कर रही हैं. ये 38 महिलाएं अलग-अलग अंदाज़ में तस्वीरें खिंचवाकर उन्हें बेच रही हैं.

दरअसल नास्तासिया नास्को ने एक ट्वीट में लिखा था कि खारकीव में रहने वाले उनके एक जानकारी की मदद के बदले वो अपनी न्यूड तस्वीरें भेज देंगी. हालांकि इस बात को पहले तो मज़ाक में लिया गया लेकिन अब यह काम आम तौर पर किया जाने लगा और इस मुहिम के साथ 38 महिलाएं जुड़ चुकी हैं.

अपनी इज्ज़त बेचकर फौज की मदद कर रही हैं यूक्रेनी महिलाएं, इस तरह कमाए करोड़ों

एक खबर के मुताबिक जब नास्तासिया नास्को ने ट्वीटर पर जब ये ऑफर दिया तो उन्हें महज़ 5 मिनट में दर्जन भर जवाब आ गए थे.