Tina Dabi Unseen Photos: वायरल हो रही टीना डाबी की यह अनदेखी तस्वीरें, इनकी यह सादगी जीत लेगी आपका दिल, देंखे फोटोज

आईएएस टीना डाबी को आज के समय में कौन नहीं जानता।
 
Tina Dabi Unseen Photos
WhatsApp Group Join Now

IAS Tina Dabi Unseen Photo: आईएएस टीना डाबी को आज के समय में कौन नहीं जानता। इनकी कुछ अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। यह IAS अफसर सोशल मीडिया पर जितने फेमस है उतनी ही रियल वर्ल्ड में भी हैं (IAS Tina Dabi Instagram) इन दिनों उनकी पोस्टिंग राजस्थान के जैसलमेर में है, जिसे 'गोल्डन सिटी' के तौर पर भी जाना जाता है। टीना डाबी जैसलमेर में लिए गए अपने खास निर्णयों के लिए चर्चा बटोर रही हैं (IAS Tina Dabi Current Posting) 

दोबारा शादी की खबरों के बीच वायरल हुईं IAS टीना डाबी की Unseen pics | IAS Tina  Dabi unseen pics viral before her second marriage - Oneindia Hindi

टीना डाबी की परीक्षा 

आईएएस टीना डाबी ने साल 2015 में यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया था। वह राजस्थान कैडर की आईएएस ऑफिसर हैं। उनकी छोटी बहन रिया डाबी (IAS Ria Dabi Rank) ने 2020 में हुई आईएएस परीक्षा में 15वीं रैंक हासिल की थी। वह भी राजस्थान कैडर में पोस्टेड हैं। 

IAS Tina Dabi | दोबारा शादी की खबरों के बीच वायरल हुईं IAS टीना डाबी की  Unseen pics » NEWSZON

आईएएस टीना डाबी वर्क प्रोफाइल

आईएएस टीना डाबी जैसलमेर में महिलाओं के हित में नई योजनाएं शुरू कर रही हैं. उनका जैसाण शक्ति 'लेडीज फर्स्ट' (Ladies First) कार्यक्रम जोरों पर है. इस पहल का उद्देश्य जिले की सभी नारी शक्ति (Women Health) को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।

Bol Do Na Zara': Sneak peek at IAS topper Tina Dabi Khan's Diwali  celebrations with Bollywood romantic touch - Janta Ka Reporter 2.0

आईएएस टीना डाबी इंस्टाग्राम

आईएएस टीना डाबी कुछ महीनों से सोशल मीडिया से नदारद हैं। पहले वह इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी पोस्ट शेयर करती रहती थीं। लेकिन फिलहाल उन्होंने इंस्टाग्राम से दूरी बनाई हुई है। उनके पति डॉ. प्रदीप गवांडे भी इंस्टाग्राम पर एक्टिव नहीं हैं (IAS Tina Dabi Husband)